पॉलिटेक्निक प्रबंधन व आरोपी छात्रों पर हत्या का मामला दर्ज

यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक बीआइटी मेसरा के छात्र की मौत के मामले में पुलिस की जांच तेजी

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 12:08 AM

वरीय संवाददाता, रांची/मेसरा. यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक बीआइटी मेसरा में सीनियर छात्रों की पिटाई से जूनियर डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र राजा कुमार पासवान की मौत के मामले में मृतक राजा के पिता चंदन पासवान ने रविवार को प्रबंधन व कुछ छात्रों के विरुद्ध बीआइटी ओपी में हत्या का मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले के अनुसार मृतक राजा कुमार पासवान को बेरहमी से सीनियर छात्रों द्वारा बेल्ट व अन्य भारी सामान से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. इस कारण रिम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इस घटना से बीआइटी पॉलिटेक्निक कॉलेज व इंजीनियरिंग कॉलेज में शोक की लहर दौड़ गयी. ज्ञात हो कि 14 नवंबर को पॉलिटेक्निक कॉलेज में फ्रेशर्स डे पर पार्टी का आयोजन किया था. इस दौरान सीनियर छात्रों ने राजा कुमार पासवान के साथ मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर हालत में उसे पहले सदर अस्पताल, फिर रिम्स में भर्ती कराया गया था. 15 नवंबर की शाम चार बजे उसकी मौत हो गयी थी. रामगढ़ व सिकिदिरी में छापेमारी : बीआइटी ओपी पुलिस द्वारा रामगढ़ के करमाली टोला व सिकिदिरी थाना क्षेत्र के बांग्ला कॉलोनी (सिकिदिरी जल विद्युत कॉलोनी) में रविवार को घटना में शामिल आरोपियों के घर पर छापेमारी की गयी. थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कारवाई कर रही है. पुलिस हॉस्टल नंबर दो के विद्यार्थी, पॉलिटेक्निक कॉलेज के पदाधिकारी व परिजनों से जानकारी जुटाने में लगी है. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला का खुलासा कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version