महिला की मौत पर पांच लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज
मृत महिला की मां की शिकायत पर लोअर बाजार थाना में दर्ज किया गया केस
रांची. पत्थलकुदवा के पार्क नर्सिंग के समीप रहने वाली महिला सीमा परवीन की सोमवार को हुई मौत पर पुलिस ने मंगलवार को पांच लोगों के खिलाफ लोअर बाजार थाना में हत्या के आरोप में केस दर्ज किया है. यह केस मृत महिला की मां डोरंडा थाना क्षेत्र के रहमत कॉलोनी निवासी शहनाज खातून की शिकायत पर दर्ज हुआ है. केस में चिश्तिया नगर तालाब पट्टी निवासी मो अजीम, मो आलम, सीमा परवीन, रेशमा परवीन, कलाम अंसारी और जुलेखा खातून को आरोपी बनाया गया है. शिकायतकर्ता महिला के अनुसार उनकी बेटी घटनास्थल पर अपने बच्चों के साथ किराये के मकान में रहती थी. घटना की सूचना मिलने के बाद शिकायतकर्ता महिला अपनी बेटी को देखने पहुंची. इसके बाद उन्होंने मृत महिला के बच्चों से घटना की जानकारी ली. इसके बाद शिकायतकर्ता महिला को पता चला कि आरोपी पक्ष ने उनकी बेटी को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया था. इसके बाद रस्सी के फंदे से उसे लटकाकर मार दिया. शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपी पक्ष के खिलाफ उनकी बेटी वर्ष 2022 में एक केस दर्ज करवा चुकी है. इस केस को उठाने के लिए आरोपी पक्ष हमेशा शिकायतकर्ता महिला की बेटी पर दबाव बनाते थे. केस नहीं उठाने पर आरोपी पक्ष के लोग बुरा अंजाम भुगतने के साथ-साथ हत्या करने की भी धमकी देते थे. शिकायतकर्ता महिला के अनुसार आरोपी पक्ष ने इसी वजह से एक साजिश के तहत हत्याकांड को अंजाम दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है