बेड़ो के करकरी के पंचायत जनसेवक की हत्या
थाना क्षेत्र के बिसाहा खटंगा गांव निवासी एरेनियुस टोप्पो (56) पिता जोसेफ टोप्पो की शुक्रवार की सुबह उनके घर के नजदीक बारी में हथियार से वारकर हत्या कर दी गयी.
मांडर.
थाना क्षेत्र के बिसाहा खटंगा गांव निवासी एरेनियुस टोप्पो (56) पिता जोसेफ टोप्पो की शुक्रवार की सुबह उनके घर के नजदीक बारी में हथियार से वारकर हत्या कर दी गयी. एरेनियुस बेड़ो के करकरी पंचायत में जनसेवक के पद पर कार्यरत थे. उनकी हत्या से मांडर समेत बेड़ो के प्रखंडकर्मियों में भारी आक्रोश है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. घटना सुबह करीब 6.30 बजे की है. बताया जा रहा है कि एरेनियुस टोप्पो प्रतिदिन की तरह अपने मवेशी को लेकर घर के नजदीक स्थित बारी गये थे. बारी में मवेशी बांधने व खेतीबारी का कार्य कर वह ड्यूटी करने बेड़ो जाते थे. वहां एक कमरा भी बना हुआ है. जिसकी चाबी शुक्रवार को घर में ही भूल गये थे. बारी से ही उन्होंने चाबी के लिए घर में फोन किया तो कुछ देर बाद उनकी नतिनी नेहा सुरीन चाबी लेकर बारी पहुंची तो उसने एक अज्ञात व्यक्ति को भागते और खून से लथपथ अपने नाना को जमीन पर गिरा देखा. सिर व चेहरे पर गहरे जख्म थे. नेहा ने अपनी नानी को फोन कर सूचना दी. इसके बाद ग्रामीण वहां पहुंचे और घायल को मांडर के निजी अस्पताल ले गये. लेकिन इससे पहले ही एरेनियुस की मौत हो चुकी थी. मामले में मृतक की पत्नी मैक्सिमा कुजूर के बयान पर मांडर थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस हत्या के मामले की छानबीन कर रही है. छानबीन के लिए एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर गयी थी. जानकारी के अनुसार एरेनियुस टोप्पो का कोई संतान नहीं है. उनकी पत्नी मैक्सिमा कुजूर मांडर स्थित संत जेवियर उच्च विद्यालय में शिक्षक हैं. संतान नहीं होने को लेकर उन्होंने रिश्ते में अपनी नतिनी नेहा सुरीन को बचपन से ही अपने घर में रखा है. 14 वर्षीया नेहा सुरीन नौवीं कक्षा में पढ़ती है.कर्मियों ने जताया शोक : बेड़ो.
प्रखंड के डोरंडा व करकरी पंचायत में जनसेवक के पद पर कार्यरत एरेनयुस टोप्पो की हत्या की जानकारी मिलने के बाद प्रखंड कार्यालय परिसर में शोक सभा आयोजित की गयी. प्रखंड कर्मियों ने दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. वहीं एक दिन के लिए कार्यालय में अवकाश घोषित कर दिया गया. प्रखंड कर्मियों ने बताया कि एरेनयुस टोप्पो स्वभाव से सीधे-साधे और अपने कार्य के प्रति समर्पित व्यक्ति थे. शोकसभा में अंचल निरीक्षक फिरोज खान, बीपीओ संजय तिर्की, आवास समन्वयक रामनाथ लोहरा, प्रो करमा उरांव, जनसेवक राजेश वर्मा, सागर कुमार, सुरेन्द्र महतो, संजीव दुबे, राकेश मुंडा, बोनिफास तिर्की, रूदन देवी सहित कई लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है