बारिश में बह गया मुरगू का डायवर्सन
रांची से मांडर सहित लोहरदगा, मेदिनीनगर व चतरा का मुख्य संपर्क टूट गया
प्रतिनिधि, रातू, रातू थाना क्षेत्र के एनएच-75 स्थित मुरगू नदी पर बना डायवर्सन तेज पानी के बहाव में शुक्रवार की देर रात बह गया. इसके साथ ही रांची से मांडर सहित लोहरदगा, मेदिनीनगर व चतरा का मुख्य संपर्क टूट गया. हालांकि जिस समय डायवर्सन टूटा, उस समय स्थानीय प्रशासन की सजगता से कोई वाहन वहां से नहीं गुजर रहा था. जिस कारण जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. गौरतलब हो कि पिछले 36 घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण मुरगू नदी का जलस्तर बढ़ गया था. जल का बहाव नदी के ऊपरी स्तर तक पहुंच गया था. सड़क और पुल का निर्माण करा रहे संवेदक द्वारा एनएचएआइ के आदेश से लगभग दो वर्ष पूर्व ही मुख्य पुल को तोड़कर कल्वर्ट के सहारे जल निकासी के लिए जिस अस्थायी डायवर्सन का निर्माण किया गया था, वह पर्याप्त नहीं था. पिछले वर्ष अक्तूबर माह में भी डायवर्सन बह गया था, जिस कारण कई दिनों तक इस पथ में आवागमन बाधित रहा. संवेदक और पुल निर्माण में लगे कंपनी के अभियंता की लापरवाही के कारण एनएच-75 जैसे महत्वपूर्ण सड़क में पुल का निर्माण नहीं हो पाया. जिसका खामियाजा इस पथ में चलनेवाली वाहनों को आज भुगतना पड़ा रहा है. गौरतलब हो कि इस सड़क में इसी पुल से होकर भारी वाहन दिन-रात गुजरती है. इतने लंबे समय बीत जाने के बाद भी विभाग द्वारा कोई उचित प्रबंध नहीं किया गया. इधर पुल के साथ-साथ मुरगू से लेकर मलटोटी तक लगभग दो किलोमीटर सड़क जर्जर हो गया है. सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. दरअसल भूमि अधिग्रहण नहीं होने के कारण मुरगू के पास एनएच-75 का निर्माण कार्य नहीं हो पाया था. आज से लगभग 18 माह पूर्व भूमि अधिग्रहण के बाद सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया. संवेदक ने नये पुल के निर्माण के लिए दो वर्ष पूर्व ही पुल को भी तोड़ दिया और तब से लेकर आज तक पुल का निर्माण कार्य कछुए की गति से चल रही है. जानकार बताते हैं इस सड़क और पुल के निर्माण कार्य का जिम्मा मुख्य संवेदक ने किसी पेटी कॉन्ट्रैक्टर को दे रखा था. पेटी कॉन्ट्रैक्टर ने इतनी कम राशि में निर्माण कार्य लिया कि उसको निर्माण कार्य में परेशानियों का सामना करना पड़ा और एक दिन वह बीच में ही काम छोड़कर भाग गया. इन दो वर्षों के लंबे अंतराल में एनएचएआइ के अधिकारी सजग होते तो इस महत्वपूर्ण सड़क का संपर्क शहर से नहीं टूटता. इन रास्तों से होकर चलेंगे वाहन : रातू. मुरगू डायवर्सन के टूट जाने से रांची से मेदिनीनगर की ओर जानेवाले वाहनों को अब बाइपास सड़क से गुजरना होगा. रांची की ओर से आनेवाले वाहन काठीटांड़ चौक से मलमाडू होते हुए मलटोटी निकलेंगी या फिर हाजी चौक रिंग रोड से पाली होते हुए ब्राम्बे निकलेंगी. इसी तरह मांडर की ओर से आनेवाले वाहन ब्राम्बे से पाली होते हुए हाजी चौक या फिर मलटोटी से मखमंदरो निकलेंगी. स्थानीय प्रशासन ने आवागमन को सुदृढ़ बनाने के लिए कई स्थानों पर बैरिकेटिंग की व्यवस्था की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है