ओरमांझी. इरबा के पनाह लॉज में एक युवक ने फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार छोटा मुरी स्टेशन रोड निवासी छोटू पासवान का पुत्र गोपी कुमार (26) ने 15 जनवरी 2025 को पूर्वाह्न 11 बजे इरबा के पनाह लॉज में कमरा लेकर रुका था. जब वह गुरुवार को दिन में रूम से नहीं निकला तो लॉज के संचालक ने आवाज देकर दरवाजा खोलने को कहा. अंदर से कोई जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो युवक फांसी से लटका मिला. घटना की जानकारी परिजनों को दी गयी. शाम करीब पांच बजे परिजन मुरी से पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम कराने रिम्स ले गये. परिजनों ने बताया कि कुछ दिनों पहले गोपी अपने पिता छोटू पासवान का इलाज कराने मेदांता अस्पताल आया था. उस समय पनाह लॉज में हीं रूम लेकर रह रहा था. घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है