17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cricket : सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलेंगे ईशान किशन

23 नवंबर से शुरू होगा टूर्नामेंट

23 नवंबर से शुरू होगा टूर्नामेंट आज हो सकती है झारखंड टीम की घोषणा खेल संवाददाता, रांची सैयद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 23 नवंबर से शुरू होगा. इस टूर्नामेंट में झारखंड की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन खेलते दिखेंगे. ईशान ने जेएससीए को अपनी उपलब्धता की जानकारी दे दी है और संभवत: मंगलवार को वह रांची पहुंच जायेंगे. जेएससीए सूत्रों की मानें, तो झारखंड टीम की घोषणा मंगलवार को ही होने की संभावना है. टूर्नामेंट में झारखंड अपना पहला मैच 23 नवंबर को जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेलेगा. इसके बाद 25 नवंबर को झारखंड की भिड़ंत मणिपुर से, 27 नवंबर को हिमाचल प्रदेश से, 29 नवंबर को अरुणाचल प्रदेश से होगी. वहीं, एक दिसंबर को झारखंड का मुकाबला हरियाणा से, तीन दिसंबर को दिल्ली से और पांच दिसंबर को उत्तर प्रदेश से होगा. टूर्नामेंट का नॉकआउट स्टेज नौ दिसंबर से शुरू होगा. नौ और 11 दिसंबर को टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मैच खेले जायेंगे. 13 दिसंबर को सेमीफाइनल और 15 दिसंबर को फाइनल खेला जायेगा. झारखंड के मुकाबले कबविरुद्ध 23 नवंबरजम्मू-कश्मीर 25 नवंबरमणिपुर 27 नवंबरहिमाचल प्रदेश 29 नवंबरअरुणाचल प्रदेश 01 दिसंबरहरियाणा 03 दिसंबरदिल्ली 05 दिसंबरउत्तर प्रदेश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें