Mushtaq Ali Trophy : ईशान की धमाकेदार पारी से झारखंड ने अरुणाचल प्रदेश को हराया

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी. ईशान ने बनाये नाबाद 77 रन, सिर्फ 27 गेंद में 10 विकेट से जीता झारखंड

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 8:23 PM

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी. ईशान ने बनाये नाबाद 77 रन, सिर्फ 27 गेंद में 10 विकेट से जीता झारखंड खेल संवाददाता, रांची टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने शुक्रवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ एक तूफानी पारी खेली. इस मैच में ईशान किशन के धमाकेदार नाबाद 77 रन (23 गेंद, 4×5, 6×9) की मदद से झारखंड ने अरुणाचल प्रदेश को 10 विकेट से हराया. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गये मैच में अरुणाचल प्रदेश ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन अनुकूल रॉय (17/4) और रवि यादव (12/3) की शानदार गेंदबाजी के आगे पूरी टीम 93 रन बना कर आउट हो गयी. अरुणाचल प्रदेश की ओर से अक्षय सरोज जैन ने सबसे अधिक 14 रन बनाये. उनके अलावा टेची डोरिया ने 13, जबकि टेची सोनम, टीएनआर मोहित और ताना तेती ने 12-12 रन का योगदान किया. जवाब में झारखंड ने सिर्फ 4.3 ओवर (27 गेंद) में बगैन किसी नुकसान के 94 रन बना कर मैच जीत लिया. उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और नौ छक्के जड़े. ईशान ने 23 गेंदों पर 334 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 77 रन बनाये. ईशान के अलावा उत्कर्ष सिंह ने नाबाद 13 रन बनाये. अरुणाचल के अग्निवेश अयाची सबसे महंगे गेंदबाज रहे. उन्होंने सिर्फ एक गेंद पर 20 रन लुटाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version