सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में जेल गये लोगों की मदद करेगा मुस्लिम लीग

इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग की राष्ट्रीय कमेटी उन सभी लोगों को कानूनी और वित्तीय सहायता मुहैया करायेगी, जिन्हें भाजपा सरकार ने सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने पर जेल भेजा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2020 11:58 PM
an image

रांची : इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग की राष्ट्रीय कमेटी उन सभी लोगों को कानूनी और वित्तीय सहायता मुहैया करायेगी, जिन्हें भाजपा सरकार ने सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने पर जेल भेजा है. साथ ही कोविड 19 की तालाबंदी के दौरान मुसलमानों के खिलाफ फर्जी खबरें फैलाकर नफरत का माहौल बनाने के लिए भाजपा नेताओं के खिलाफ जनहित याचिका भी दायर करेगी.

यह जानकारी लीग की प्रदेश कमेटी के उपाध्यक्ष मो शहाबुद्दीन ने दी है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कमेटी ने इसकी घोषणा नयी दिल्ली में संवाददाताओं के समक्ष की है. उन्होंने व प्रदेश महासचिव साजिद ने कहा है कि राष्ट्रीय कमेटी के इस निर्णय से बेगुनाहों को न्याय मिलेगा, वहीं सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले भाजपा नेताओं को सबक भी मिलेगा.

Exit mobile version