Mutation Camp In Ranchi: रांची के इन छह अंचलों में आज म्यूटेशन का कैंप, परेशान हैं तो करा लें निबटारा
Mutation Camp In Ranchi: रांची के छह अंचलों में आज रविवार को म्यूटेशन का कैंप लगेगा. डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने निर्देश दिया है कि सूची में उपलब्ध कराये गये मामलों में से कोई भी मामला सीआई या कर्मचारी के लॉगिन में पाया गया, तो उन पर कार्रवाई की जाएगी.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/Mutation-Camp-In-Ranchi-1024x683.jpg)
Mutation Camp In Ranchi: रांची-रांची के छह अंचलों में आज रविवार को 10 डिसमिल तक के म्यूटेशन का निबटारा किया जायेगा. इसके लिए शहर, कांके, ओरमांझी, मांडर, नामकुम और रातू अंचल कार्यालय में शिविर लगेगा. शहर अंचल में करीब 986 म्यूटेशन के आवेदन को निबटाने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं, अन्य अंचलों द्वारा भी सूची तैयार की गयी है. शिविर में आवेदन का निष्पादन कर शुद्धि-पत्र स्थल पर ही आवेदकों को सौंपा जायेगा. इसे ध्यान में रखते हुए अंचलाधिकारियों ने म्यूटेशन के आवेदन को निष्पादित करने के लिए वरीय पदाधिकारियों को नामित किया है.
देर शाम तक कागजी कार्रवाई करते दिखे कर्मचारी
रांची के डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि सूची में उपलब्ध कराये गये मामलों में से कोई भी मामला सीआई या कर्मचारी के लॉगिन में पाया गया, तो उन पर नियम संगत कार्रवाई की जायेगी. इसी को मद्देनजर शनिवार को इन अंचल कार्यालयों में देर शाम तक कर्मचारी कागजी कार्रवाई करते दिखे. इससे पूर्व दो फरवरी को अनगड़ा, अरगोड़ा, बड़गाईं, बेड़ो, बुंडू, बुढ़मू, चान्हो, हेहल, इटकी और नगड़ी में दाखिल-खारिज के लिए शिविर आयोजित किया गया था. इसमें 534 आवेदन का निष्पादन कर शुद्धि पत्र आवेदकों को सौंपा गया था.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव, जहां बरसो पानी जोर से कहने और ताली बजाने पर होने लगती है बारिश
ये भी पढ़ें: Success Story: रेशम की खेती से चमकी महिला किसान की किस्मत, लखपति बिलासी सोय मुर्मू कैसे फर्श से अर्श पर पहुंचीं?
ये भी पढ़ें: झारखंड में शराब होगी महंगी, अब हेमंत सोरेन सरकार नहीं बेचेगी शराब, नयी उत्पाद नीति में ये है तैयारी
ये भी पढ़ें: झारखंड, बंगाल और ओडिशा में एक साथ 100 जगहों पर रेल रोकने का ऐलान, कुड़मी समाज फिर आर-पार के मूड में