Ranchi News : रांची के छह अंचल में म्यूटेशन का कैंप आज, शहर अंचल में 896 का लक्ष्य

शहर, ओरमांझी, कांके, मांडर, नामकुम और रातू अंचल कार्यालय में लगेगा शिविर

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 12:30 AM

रांची. रांची के छह अंचल में रविवार को 10 डिसमिल तक के म्यूटेशन का निबटारा किया जायेगा. इसके लिए शहर, कांके, ओरमांझी, मांडर, नामकुम और रातू अंचल कार्यालय में शिविर लगेगा. शहर अंचल में करीब 986 म्यूटेशन के आवेदन को निबटाने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं, अन्य अंचलों द्वारा भी सूची तैयार की गयी है. शिविर में आवेदन का निष्पादन कर शुद्धि-पत्र स्थल पर ही आवेदकों को सौंपा जायेगा. इसे ध्यान में रखते हुए अंचलाधिकारियों ने म्यूटेशन के आवेदन को निष्पादित करने के लिए वरीय पदाधिकारियों को नामित किया है.

देर शाम तक कागजी कार्रवाई करते दिखे कर्मचारी

इधर, डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि सूची में उपलब्ध कराये गये मामलों में से कोई भी मामला सीआइ या कर्मचारी के लॉगिन में पाया गया, तो उन पर नियम संगत कार्रवाई की जायेगी. इसी को मद्देनजर शनिवार को इन अंचल कार्यालयों में देर शाम तक कर्मचारी कागजी कार्रवाई करते दिखे. इससे पूर्व दो फरवरी को अनगड़ा, अरगोड़ा, बड़गाईं, बेड़ो, बुंडू, बुढ़मू, चान्हो, हेहल, इटकी और नगड़ी में दाखिल-खारिज के लिए शिविर आयोजित किया गया था. इसमें 534 आवेदन का निष्पादन कर शुद्धि पत्र आवेदकाें को सौंपा गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version