13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: झारखंड में म्यूटेशन के 3.62 लाख आवेदन रद्द, जानें कौन सी वजह बनी आवेदन रद्द होने का कारण

Jharkhand News, 3.62 Lakh Applications of Mutation Canceled in Jharkhand: झारखंड में म्यूटेशन से जुड़े 3.62 लाख आवेदन रद्द

Mutation Application Status in Jharkhand, Mutation of Land Application Case in Jharkhand , रांची : राज्य के विभिन्न अंचल कार्यालयों में म्यूटेशन के कुल 7.52 लाख आवेदन दाखिल हुए थे. इनमें से 3.62 लाख आवेदन रद्द कर दिये गये हैं. अकेले रांची में 1.10 लाख आवेदन रद्द हुए हैं. म्यूटेशन से जुड़े आवेदनों को रद्द करने का मुख्य कारण सीएनटी-एसपीटी एक्ट में निहित प्रावधानों का उल्लंघन कर जमीन की खरीद-बिक्री और हस्तांतरण है. इसके अलावा आवेदनों के रद्द होने का बड़ा कारण सरकारी जमीन की गलत तरीके से की गयी खरीद-बिक्री है.

म्यूटेशन आवेदनों के मामले में दूसरा नंबर हजारीबाग का है. इस जिले में म्यूटेशन के लिए कुल 76.76 हजार आवेदन दाखिल हुए थे. इनमें से 39.14 हजार आवेदन स्वीकृत किये गये. वहीं 4,915 आवेदन अभी लंबित हैं. इनमें से 639 आवेदन 30 दिनों से तथा 267 आवेदन 90 दिनों से अधिक समय से लंबित हैं. म्यूटेशन आवेदन के मामले में धनबाद तीसरे नंबर पर है. इस जिले में म्यूटेशन के लिए 73.91 हजार आवेदन दाखिल किये गये हैं. इनमें से 5,536 आवेदन लंबित हैं. कुल 341 आवेदन 30 दिनों से, जबकि 13 आवेदन 90 दिनों से अधिक समय से लंबित हैं.

Mutation Status in Jharkhand: सरकारी जमीन की गलत तरीके से खरीद-बिक्री भी कारण

राज्य में म्यूटेशन के लिए दिये गये आवेदनों में से 3.42 लाख आवेदन स्वीकृत किये गये हैं. हालांकि 47.30 हजार आवेदन अभी लंबित हैं. इनमें से 3,276 आवेदन 30 दिनों से और 502 आवेदन 90 दिनों से अधिक समय से लंबित हैं. म्यूटेशन के लिए आवेदन दाखिल करने के मामले में रांची राज्य भर में पहले नंबर पर है. रांची में 2.07 लाख आवेदन दाखिल किये गये थे. इनमें से 1.01 लाख आवेदन रद्द किये जा चुके हैं. वहीं रांची जिले में कुल 94.16 हजार आवेदन स्वीकृत हैं. वहीं 12, 364 लंबित है. इसमें से 170 आवेदन 30 दिनों तथा 30 आवेदन 90 दिनों से अधिक समय से लंबित हैं.

जिला आवेदन स्वीकृत रद्द

रांची 207925 94166 101395

हजारीबाग 76767 39144 32708

पलामू 52401 20620 28428

सरायकेला 24374 12738 10182

साहेबगंज 4580 1051 2191

देवघर 8019 3220 4428

गिरिडीह 48750 18330 27779

धनबाद 73910 27498 40876

पाकुड़ 20904 9599 9306

बोकारो 37565 14186 20747

रामगढ़ 16865 8150 7843

कोडरमा 28470 10174 15871

जिला आवेदन स्वीकृत रद्द

पू सिंहभूम 33590 22319 9696

चतरा 23954 8461 14665

गढ़वा 27490 15438 10612

गुमला 10029 4802 4583

लातेहार 11855 6935 4122

जामताड़ा 620 206 349

प सिंहभूम 10434 6160 3705

खूंटी 13976 6847 6570

गोड्डा 339 138 174

दुमका 2276 827 1317

लोहरदगा 13091 9363 3156

सिमडेगा 4727 2388 2146

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें