रांची : राज्य में दाखिल-खारिज (म्यूटेशन) की स्थिति में अब तक सुधार नहीं हुआ है. दाखिल-खारिज के लिए रैयत आवेदन देने के बाद दौड़ लगा रहे हैं, लेकिन काम नहीं हो रहा है. मामले काफी समय तक लटकने के बाद निबटाये जा रहे हैं. राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के आंकड़े के मुताबिक, पूरे राज्य में अभी करीब 62000 मामले पेंडिंग हैं.
इसमें 13317 मामले सिर्फ रांची में लटके हुए हैं. रांची जिला के सभी अंचलों को मिला कर 94 ऐसे मामले लटके हैं, जिसमें 90 दिन पूरे हो गये हैं. वहीं, 30 दिनों से अधिक समय तक 101 मामले पेडिंग हैं. कांके अंचल में सर्वाधिक 2803 मामले, नामकुम अंचल में 2286 मामले, अरगोड़ा अंचल में कुल 706 मामले, शहर अंचल में 550 मामले लंबित हैं. वहीं हेहल अंचल में कुल 578 मामले पेंडिंग हैं.
90 दिनों में दाखिल-खारिज के निबटारे का प्रावधान है, लेकिन इस अवधि के बाद भी फाइलें लटकी हुई हैं. सेवा की गारंटी अधिनियम के तहत तय समय में हर हाल में दाखिल-खारिज कर देना है. यदि अंचलाधिकारी दाखिल-खारिज नहीं करते हैं, तो अपने ऊपर के पदाधिकारियों को भेज देंगे.
अंचल पेंडिंग मामले
अनगड़ा 403
अरगोड़ा 706
इटकी 100
ओरमांझी 662
कांके 2803
खलारी 51
चान्हो 305
तमाड़ 103
नगड़ी 1379
नामकुम 2286
बड़गाई 931
बेड़ो 184
बुढ़मू 347
बुंडू 112
मांडर 309
रातू 1336
राहे 63
लापुंग 11
शहर 550
सिल्ली 90
सोनाहातू 8
हेहल 578
Posted By : Sameer Oraon