Ranchi news : अब सुबह आठ से रात नौ बजे तक हो सकेगा म्यूटेशन का काम

वसुधा में जाकर ऑनलाइन म्यूटेशन खोलने पर स्पष्ट रूप से यह लिखा आ रहा है कि यह लॉगिन आठ बजे सुबह से लेकर नौ बजे रात तक ही फंक्शन में रहेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 7:28 PM

रांची. राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग ने राजस्व कर्मियों के लिए ऑनलाइन म्यूटेशन कार्य को लेकर समय की बाध्यता तय कर दी है. इसके तहत अब कर्मी सुबह आठ बजे से लेकर रात नौ बजे तक म्यूटेशन का कार्य कर सकेंगे. इसके पहले व बाद में उनका लॉगिन काम नहीं करेगा. वसुधा में जाकर ऑनलाइन म्यूटेशन खोलने पर स्पष्ट रूप से यह लिखा आ रहा है कि यह लॉगिन आठ बजे सुबह से लेकर नौ बजे रात तक ही फंक्शन में रहेगा.

पहले समय की नहीं थी बाध्यता

पहले म्यूटेशन कार्य के लिए समय की बाध्यता नहीं थी. कर्मी कभी भी वसुधा के लॉगिन में जाकर म्यूटेशन का कार्य कर लेते थे. समय की उपलब्धता के अनुसार काम होता था. कर्मी रात में या अहले सुबह भी उठ कर इसका काम कर लेते थे. लेकिन, अब निर्धारित समय सीमा के अंदर ही यह काम हो सकेगा.

झारनेट से करने का आदेश भी हो गया फेल

हाल ही में विभाग ने यह आदेश दिया था कि राजस्वकर्मी सारे ऑनलाइन कार्य झारनेट के माध्यम से करेंगे. इसका उपयोग केवल कार्यालय में ही संभव था. इसके माध्यम से काम शुरू हुआ पर, बड़ी संख्या में मामला लटकने लगा. कार्यालय अवधि में भी नेट स्लो होने के कारण काम नहीं हो पा रहा था. ऐसे में फिर से पुरानी पद्धति से कर्मियों ने काम करना शुरू कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version