News of mutation in Ranchi : रांची में 10 डिसमिल तक के लंबित म्यूटेशन का निष्पादन कैंप में होगा
रांची जिले के लोगों को अब दस डिसमिल तक की जमीन के म्यूटेशन के लिए बार-बार अंचल कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. ऐसे लंबित मामलों का निबटारा शिविर लगाकर किया जायेगा. डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने सोमवार को सभी अंचलाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक के दौरान इससे संबंधित आदेश दिया.
रांची. रांची जिले के लोगों को अब दस डिसमिल तक की जमीन के म्यूटेशन के लिए बार-बार अंचल कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. ऐसे लंबित मामलों का निबटारा शिविर लगाकर किया जायेगा. डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने सोमवार को सभी अंचलाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक के दौरान इससे संबंधित आदेश दिया. उन्होंने कहा कि 10 जनवरी तक के लंबित म्यूटेशन मामलों की इसमें सुनवाई होगी. इसके लिए अंचलाधिकारियों को म्यूटेशन से संबंधित लंबित मामलों की सूची तैयार करने को कहा गया है.
रविवार के दिन कैंप लगाये जायेंगे
डीसी ने कहा कि 30 दिन के बिना आपत्तिवाले और 90 दिनों तक के आपत्ति वाले मामले का म्यूटेशन शिविर में किया जायेगा. इससे लंबित मामले में कमी आयेगी और लोगों को अंचल कार्यालय बार-बार जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्होंने कहा कि म्यूटेशन के लंबित मामलों के निष्पादन के लिए रविवार के दिन कैंप लगाये जायेंगे, जिससे कार्य दिवस में कोई काम प्रभावित नहीं हो. इसके अलावा डीसी ने सभी अंचल कार्यालयों में लंबित दाखिल-खारिज मामलों की समीक्षा भी की. उन्होंने अंचल अधिकारियों (सीओ) से म्यूटेशन के निष्पादन में तेजी लाने के निर्देश दिया. वहीं, डीसी ने अंचल कार्यालयों के सभी पदाधिकारियों और कर्मियों को समय पर कार्यालय में उपस्थित रहने का आदेश भी दिया. श्री भजंत्री ने सीओ से कहा कि आम लोगों की जमीन समेत अन्य समस्याओं का समय पर समाधान करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है