24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे ट्रैक से किशोर का क्षत-विक्षत शव बरामद

मृतक चीनाटांड़ निवासी छात्र अभिमन्यु कुमार गंझू है

प्रतिनिधि, मैक्लुस्कीगंज : मैक्लुस्कीगंज थाना पुलिस ने क्षेत्र के लालपुर में रेलवे ट्रैक से एक किशोर का क्षत-विक्षत शव बरामद की है. शव की शिनाख्त थाना क्षेत्र चीनाटांड़ निवासी 17 वर्षीय अभिमन्यु कुमार गंझू, पिता राजेन्द्र गंझू के रूप की गयी. घटना शनिवार देर रात 10:30 बजे की बतायी जाती है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिमन्यु कुमार गंझू शनिवार को रात में रात लगभग आठ-नौ बजे के बीच अपने घर से निकला था. इसी क्रम में देर रात 11:10 बजे रेलवे कर्मी ट्रैकमैन राजेश कुमार व सुनील कुमार ने मायापुर कठपुलिया के निकट पोल संख्या 161/06- 10 के बीच एक क्षत-विक्षत शव पड़े होने की सूचना स्टेशन प्रबंधक, रेल पुलिस व स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची मैक्लुस्कीगंज पुलिस ने शव को जब्त कर थाना ले गयी. उसकी पहचान होने के बाद रविवार को आवश्यक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया. उधर घटना के बाद परिजन मर्माहत हैं. परिजनों के अनुसार अभिमन्यु आदर्श उच्च विद्यालय शांतिनगर खलारी में नौंवीं कक्षा में पढ़ता था. उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. यह भी कहा कि वह किसी दोस्त से मिलने गया था. वहीं मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी गोविंद कुमार ने बताया कि फिलहाल मृतक के परिजनों द्वारा किसी तरह का आवेदन नहीं दिया गया है, बहरहाल हर बिंदु पर जांच-पड़ताल की जा रही है. रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें