18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

म्यूचुअल फंड में निवेश करने के मामले में रांची सबसे आगे, 15,690 करोड़ पर पहुंचा बाजार

झारखंड में कुल 84 प्रतिशत निवेश इक्विटी और 16 प्रतिशत निवेश नन इक्विटी में हो रहा है. झारखंड में कुल जीडीपी का 15 प्रतिशत निवेश एमएफ में हो रहा है.

राजेश कुमार, रांची :

रांची सहित पूरे झारखंड के लोग म्यूचुअल फंड (एमएफ) में जम कर निवेश कर रहे हैं. लोग इसमें रुचि दिखा रहे हैं. निवेश में सबसे आगे रांची है. जबकि, दूसरे स्थान पर जमशेदपुर और तीसरे स्थान पर धनबाद है. झारखंड में म्यूचुअल फंड का बाजार 52,370 करोड़ रुपये पहुंच गया है. रांची में एमएफ का बाजार 15,690 करोड़, जमशेदपुर में 14,703 करोड़ और धनबाद में 13,724 करोड़ रुपये पहुंच गया है. वहीं, चौथे नंबर पर बोकारो और पांचवें नंबर पर हजारीबाग है. बोकारो में एमएफ का बाजार 4,187 करोड़ और हजारीबाग में 1,576 करोड़ रुपये है.

झारखंड में इक्विटी में निवेश 84 प्रतिशत

झारखंड में कुल 84 प्रतिशत निवेश इक्विटी और 16 प्रतिशत निवेश नन इक्विटी में हो रहा है. झारखंड में कुल जीडीपी का 15 प्रतिशत निवेश एमएफ में हो रहा है. रांची की बात करें, तो रांची में इक्विटी में निवेश 13,921 करोड़, जमशेदपुर में 12,278 करोड़, धनबाद में 6,493 करोड़, बोकारो में 3,295 करोड़ और हजारीबाग में 1,449 करोड़ है. जानकारों का कहना है कि म्यूचुअल फंड को लेकर लोग काफी जागरूक हुए हैं. पहले की तुलना में वर्तमान में लोगों में जोखिम लेने की क्षमता बढ़ी है. यही कारण है कि यह बाजार काफी बढ़ रहा है.

Also Read: झारखंड से बिहार जा रही बस की हाइवा से टक्कर, एक यात्री की मौत, चार घायल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें