हजारीबाग. हजारीबाग सदर एसडीओ अशोक कुमार की पत्नी की मौत के बाद उसके मायकेवालों में काफी गुस्सा दिखा. चतरा पिंडारकोन, शहर के शिवपुरी व कई क्षेत्रों से आये लोग मृतका अनिता कुमारी के लिए न्याय की गुहार लगा रहे थे. लोहसिंघना थाना के पास शव रखकर विरोध किया. सड़क को लोगों ने जाम कर दिया. मृतका अनिता कुमारी के पिता ज्ञानी चंद गुप्ता ने कहा कि एसडीओ को जैसे मैं बेटी को दिया था वैसे ही मेरी बेटी को वापस करो. वह लगातार यही कहते कहते रो रहा था. उसने कहा कि एसडीओ ने मेरे सोना जैसी बेटी को मिट्टी में मिला दिया. एसडीओ को गिरफ्तार कर जेल भेजाे या हमलोगों को सुपुर्द करो. मृतका के भाई कामेश्वर गुप्ता ने कहा कि मेरी बहन इज्जत के लिए कभी भी एसडीओ के खिलाफ नहीं बोलती थी. इसी का नजायज फायदा एसडीओ अशोक कुमार ने उठाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है