23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Education News : नैक टीम पहुंची, आज से रांची विवि का निरीक्षण

रांची विवि का निरीक्षण करने नैक की टीम में शामिल सात में से छह सदस्य बुधवार को रांची पहुंच गये है. इस टीम का नेतृत्व जनार्दन राय नागर विद्यापीठ राजस्थान के कुलपति कर्नल प्रो शिव सिंह सारंगदेवोत कर रहे हैं.

रांची (विशेष संवाददाता). रांची विवि का निरीक्षण करने नैक की टीम में शामिल सात में से छह सदस्य बुधवार को रांची पहुंच गये है. इस टीम का नेतृत्व जनार्दन राय नागर विद्यापीठ राजस्थान के कुलपति कर्नल प्रो शिव सिंह सारंगदेवोत कर रहे हैं. जबकि सदस्य सचिव के रूप में एनआइटी कर्नाटक की डीन सुमन डेविड सराह हैं. टीम के अन्य सदस्यों में डॉ गुरप्रीत कौर, डॉ धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, डॉ इकबाल अहमद हकीम, डॉ अनिल कुमार महापात्रा व डॉ रामनाथन भास्कर शामिल हैं. टीम में दो महिला सदस्य हैं. बनारस से आ रहे एक सदस्य के बीमार होने की वजह से नहीं आ रहे हैं. विवि की ओर से अलग-अलग टीम बना कर अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों का स्वागत किया गया. सभी सदस्य पांच दिसंबर की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे विवि मुख्यालय पहुंचेंगे. इधर कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा आइक्वेसी की टीम, विवि अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मुख्यालय सहित पीजी विभागों व कैंपस की व्यवस्था का मुआयना किया. पीजी विभागों में सभी शिक्षकों व कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करायी गयी है. सबको आइकार्ड मुहैया कराये गये हैं. आज भी पीजी विभाग व मुख्यालय में प्रजेंटेशन देने की तैयारी की गयी. टीम के सदस्यों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें