ranchi news : नैक टीम के अध्यक्ष ने कहा, रिसर्च वर्क और बेहतर करें
ranchi news : नैक टीम के तीन दिनों तक निरीक्षण करने के बाद टीम अध्यक्ष कर्नल प्रो शिव सिंह सारंगदेवोत ने सीलबंद रिपोर्ट सौंपी.
रांची. नैक टीम के तीन दिनों तक निरीक्षण करने के बाद देर शाम आर्यभट्ट सभागार में एग्जिट मीटिंग हुई. नैक टीम के अध्यक्ष जनार्दन राय नागर विद्यापीठ राजस्थान के कुलपति कर्नल प्रो शिव सिंह सारंगदेवोत ने सीलबंद रिपोर्ट कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा को सौंपी. वहीं अन्य रिपोर्ट नैक और यूजीसी को सौंपी जायेगी. इस रिपोर्ट में ही टीम द्वारा ग्रेडिंग की अनुशंसा की गयी है. मीटिंग में प्रो सारंगदेवोत ने विवि के कई कार्यों की सराहना की, जबकि कई मुद्दों पर सुधार करने की आवश्यकता पर बल दिया. नैक टीम के अध्यक्ष ने रांची विवि अधिकारियों और शिक्षकों को सुझाव दिया है कि वे रिसर्च कार्य में और सुधार लायें़ गुणवत्ता बढ़ाने की आवश्यकता है. पेपर पब्लिकेशन का दायरा बढ़ायें़ साथ ही अच्छे अच्छे जर्नल का चयन करें. उन्होंने कहा कि पीजी विभागों में छात्रों की अच्छी उपस्थिति है और विद्यार्थी संतुष्ट हैं, यह अच्छी बात है. माइनर और मेजर प्रोजेक्ट और बढ़ाने की जरूरत है. पीजी विभाग में क्वालिटी मेंटेंन हो रहा है. कुल सात सदस्यीय टीम में बीएचयू के एक सदस्य डॉ धर्मेंद्र कुमार मिश्रा बीमार रहने के कारण नहीं आये. वहीं टीम में अन्य सदस्य के रूप में डॉ सुमन डेविड सराह, डॉ गुरप्रीत कौर, डॉ इकबाल अहमद हकीम, डॉ अनिल कुमार महापात्रा तथा डॉ रामनाथन भास्कर शामिल थे.
बिरसा की प्रतिमा का अनावरण
नैक टीम के अध्यक्ष व अन्य सदस्यों ने निरीक्षण के अंतिम दिन शनिवार को परफॉर्मिंग आर्ट विभाग के समक्ष भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण किया. टीम के सदस्यों ने विभाग का भी निरीक्षण किया. वहीं शनिवार को कॉमर्स विभाग का भी निरीक्षण किया. जहां टीम के सदस्य जेआरएफ अभ्यर्थियों के परफॉर्मेंस से खुश नजर आये. दो विद्यार्थियों के शोध का पेटेंट मिलने और मेजर/माइनर प्रोजेक्ट मिलने पर टीम के सदस्यों ने सराहना की. टीम उर्दू विभाग का भी निरीक्षण करने पहुंची, जहां विभागाध्यक्ष डॉ मो रिजवान अली ने 13 मिनट का प्रेजेंटेशन दिया. जिसकी टीम ने सराहना की और कई सुझाव भी दिये. सदस्यों ने हिंदी व संस्कृत विभाग का भी निरीक्षण किया. विद्यार्थियों की स्थिति, सिलेबस, शोध कार्य और पुस्तकालय की जानकारी ली.हॉस्टल की स्थिति में सुधार लाने का निर्देश
टीम के सदस्यों ने विवि हॉस्टल का भी निरीक्षण किया. कीचन सहित सभी कमरों का निरीक्षण किया और आधारभूत स्थिति में सुधार लाने का सुझाव दिया. सदस्यों ने वहां रह रहे विद्यार्थियों से बातचीत भी की. नैक टीम ने अपराह्न तीन बजे एग्जिट मीटिंग का समय निर्धारित किया था. लेकिन रिपोर्ट तैयार करने में काफी वक्त लग गया. फलस्वरूप सदस्यों को वापस लौटने के लिए अपनी फ्लाइट छोड़नी पड़ी. अंतत: रात 08.40 बजे से मीटिंग हुई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है