8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi University : NAAC टीम विजिट हुआ रिशिड्यूल, अब दिसंबर में होगा निरीक्षण

रांची विवि मुख्यालय सहित पीजी विभागों का नेशनल असेसमेंट एंड एक्रिडिएशन काउंसिलस (नैक) टीम का दौरा (विजिट) अब पांच से सात दिसंबर 2024 तक होगा.

विशेष संवाददाता, रांची

रांची विवि मुख्यालय सहित पीजी विभागों का नेशनल असेसमेंट एंड एक्रिडिएशन काउंसिलस (नैक) टीम का दौरा (विजिट) अब पांच से सात दिसंबर 2024 तक होगा. झारखंड में विधानसभा चुनाव तथा विवि कर्मियों की चुनाव ड्यूटी को देखते हुए रांची विवि प्रशासन ने नैक से विजिट रिशिड्यूल करने का आग्रह किया था, जिसे नैक ने स्वीकार कर लिया. पूर्व में टीम को 19 से 21 नवंबर 2024 को रांची विवि का निरीक्षण करने आना था. पांच सदस्यीय नैक टीम अब चार दिसंबर 2024 अपराह्न चार बजे रांची पहुंच जायेगी. इसके बाद तीन दिन तक निरीक्षण करेगी.

कुलपति ने तैयारी जारी रखने का दिया निर्देश

कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने नैक विजिट रिशिड्यूल होने के बाद भी विवि के सभी अधिकारियों, विभागाध्यक्षों, निदेशकों, शिक्षकों व कर्मचारियों को अपनी तैयारी जारी रखने का निर्देश दिया है. कुलपति ने कहा है कि पूर्व शिड्यूल के मुताबिक जिस तरह की तैयारी चल रही है,उसे जारी रखा जाये. लगभग एक हफ्ता तिथि बढ़ने से अब भी जो कमी रह गयी हो, उसे पूरा करें. अगर तैयारी में किसी प्रकार की समस्या हो, तो वे इंटरनल क्वालिटी एश्यूरेंस सेल (आइक्वेक) से या फिर उनसे (कुलपति) संपर्क कर उसे दूर करायें. इस बीच आइक्वेक के निदेशक डॉ सुदेश कुमार साहू ने सभी विभागाध्यक्ष को नैक विजिट की जानकारी देते हुए टीम भावना के साथ अपनी तैयारी पूरी रखने का आग्रह किया है.

विजिट को देखते हुए छुट्टियां रद्द कर दी गयी थीं

19 नवंबर से नैक विजिट को देखते हुए विवि मुख्यालय सहित सभी पीजी विभागों में दीपावली, छठ की छुट्टियां रद्द कर दी गयी थीं. सभी विभागाध्यक्षों को रोस्टर के आधार पर शिक्षकों व कर्मचारियों को कार्यालय आने का निर्देश देते हुए तैयारी करने का निर्देश दिया गया था.

विवि को B ग्रेड मिला है

रांची विवि को वर्ष 2017 में नैक विजिट के बाद बी प्लस प्लस ग्रेड मिला था. जिसकी अवधि 2022 में ही समाप्त हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें