14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Education News : सीयूजे का निरीक्षण करने फरवरी में आयेगी नैक टीम, सबकी छुट्टी रद्द

केंद्रीय विश्वविद्यालय, झारखंड (सीयूजे) का निरीक्षण का करने नैक की टीम फरवरी 2025 में पहुंच रही है. चेरी-मनातू के नये कैंपस में नैक की टीम पहली बार आयेगी.

रांची (विशेष संवाददाता). झारखंड में अवस्थित एकमात्र केंद्रीय विश्वविद्यालय, झारखंड (सीयूजे) का निरीक्षण का करने नैक की टीम फरवरी 2025 में पहुंच रही है. चेरी-मनातू के नये कैंपस में नैक की टीम पहली बार आयेगी.

इससे पूर्व नैक की टीम ने वर्ष 2019 में ब्रांबे स्थित कैंपस का भी निरीक्षण किया था. इसमें विवि को बी ग्रेड मिला. जिसकी अवधि 14 जुलाई 2024 को ही समाप्त हो गयी है. नैक ग्रेडिंग से अंसतुष्ट होने पर विवि प्रशासन अपील में भी गयी थी, इसके बावजूद विवि को बी ग्रेड मिला. इधर नैक टीम के दौरा के मद्देनजर विवि प्रशासन ने अधिकारियों, शिक्षकों व कर्मचारियों की सभी छुट्टी रद्द कर दी है. विवि अब शनिवार को भी खुले रहेंगे. किन्हीं को छुट्टी लेना बहुत आवश्यक हो या इमरजेंसी में छुट्टी लेने के लिए कुलपति/रजिस्ट्रार से अनुमति लेनी होगी. शनिवार को विवि खोले जाने पर अधिकारियों, शिक्षकों व कर्मचारियों को इसकी भरपाई बाद में कर दी जायेगी.

विवि प्रशासन ने इस वर्ष से बायोमीट्रिक अटेंडेंस अनिवार्य कर दिया है. सभी अधिकारियों, शिक्षकों व कर्मचारियों को सुबह साढ़े नौ बजे कैंपस में प्रवेश करना है. तीन दिनों तक विलंब से आने पर संबंधित व्यक्ति के सीएल में एक दिन की कटौती कर ली जायेगी. बायोमैट्रिक अटेंडेंस के अलावा सबों को उपस्थिति रजिस्ट्रर में भी हस्ताक्षर करना होगा. कुलपति ने प्रतिदिन मॉनिटरिंग के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनायी है. इनमें आइक्वेसी के निदेशक डॉ रतन कुमार डे, नैक को-ऑर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष प्रो केबी पांडा तथा एडमिशन सेल के अध्यक्ष प्रो जीपी सिंंह शामिल हैं.

झारखंड के चार और कॉलेज को मिला सी ग्रेड

नैक द्वारा दिसंबर 2024 में जारी रिजल्ट में झारखंड के चार और कॉलेज को सी ग्रेड दिया है. इनमें संत तुलसीदास कॉलेज रेहला को सी ग्रेड (1.66 सीजीपीए), बोकारो महिला कॉलेज को सी ग्रेड (1.83 सीजीपीए), झारखंड कॉलेज घुटावली डुमरी को सी ग्रेड (1.74 सीजीपीए) तथा सूरत पांडेय डिग्री कॉलेज गढ़वा को सी ग्रेड (1.82 सीजीपीए) शामिल हैं. रांची विवि के ग्रेडिंग के संबंध में अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें