एनके एरिया का कोयला टेस्टिंग लैब को एनएबीएल की मान्यता

नई दिल्ली के होटल रेडिसन ब्लू में आयोजित कार्यक्रम में बुधवार को एनके एरिया के क्वालिटी मैनेजर शाहिद अख्तर खान को आमंत्रित कर दिया गया प्रमाण पत्र

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 10:07 PM

प्रतिनिधि, डकरा : एनके एरिया के क्वालिटी विभाग का कोयला टेस्टिंग लैब को नेशनल एक्रिडेशन बोर्ड फाॅर टेस्टिंग एंड कैलिबरेशन लेबोरेटरीज ने मान्यता दे दी है. नई दिल्ली के होटल रेडिसन ब्लू में आयोजित कार्यक्रम में बुधवार को एनके एरिया के क्वालिटी मैनेजर शाहिद अख्तर खान को आमंत्रित कर प्रमाण पत्र देकर लैब को अंतरराष्ट्रीय स्तर का लैब होने की मुहर लगा दी है. जानकारी के अनुसार एनएबीएल राष्ट्रीय परीक्षण और अंश शोधन प्रयोगशाला प्रत्यायन बोर्ड भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा संचालित एक स्वायत्त निकाय है. जो किसी लैब को अंतरराष्ट्रीय स्तर के होने का मुहर लगाती है. मान्यता मिलते ही इस लैब से किसी खदान से निकले कोयले की क्वालिटी या ग्रेड तय करेगी, वह देशभर में सर्वमान्य होगा. वर्तमान परिस्थिति में लैब द्वारा तय ग्रेड पर हमेशा विवाद रहता है और ग्रेड स्लीपेज के कारण बेचे गये कोयला की कीमत तय ग्रेड के अनुसार नहीं मिलने पर भारी आर्थिक नुकसान होता था. लैब के अपग्रेडेशन पर लाखों खर्च किये गये हैं. लेकिन उसे चलानेवाले अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रशिक्षण की कोई चर्चा तक नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version