Ranchi news : नागाबाबा खटाल : 11 करोड़ का सब्जी मार्केट तीन साल में ही हो गया बदहाल
नियमित सफाई नहीं होने से मार्केट परिसर में गंदगी पसरी रहती है. लोग इस मार्केट में प्रवेश करने से भी कतरा रहे हैं. लेकिन, नगर निगम इस दिशा में ध्यान नहीं दे रहा है.
रांची. रांची नगर निगम ने अक्तूबर 2021 में नागाबाबा खटाल परिसर में सब्जी मार्केट का निर्माण कराया. इसके निर्माण पर 11 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. लेकिन, तीन साल में ही यह सब्जी मार्केट बदहाल हो गया है. यहां साफ-सफाई की बदतर स्थिति होने के कारण लोग इस मार्केट में प्रवेश करने से भी कतरा रहे हैं. लेकिन, नगर निगम इस दिशा में ध्यान नहीं दे रहा है. नियमित रूप से यहां सफाई भी नहीं करायी जाती है.
पान व गुटखा खाकर दीवार को कर दिया गंदा
मार्केट को गंदा करने में दुकानदारों के साथ-साथ यहां आनेवाले लोगों की भी अहम भूमिका है. मार्केट में जगह-जगह दीवारों व कोने में गुटखा व पान खाकर थूक दिया गया है. इससे दीवारें लाल हो गयी हैं. वहीं, दुकानदार खराब सब्जियों को मार्केट के ही कोने में फेंक देते हैं.
बेसमेंट में भरा पानी, बाथरूम से आती है दुर्गंध
सब्जी मार्केट में आनेवाले लोगों को वाहन पार्किंग के लिए परेशान न होना पड़े, इसके लिए यहां बेसमेंट बनाया गया है. लेकिन, यहां पानी भरा हुआ है. वहीं, यहां आनेवाले लोगों व दुकानदारों के लिए बाथरूम की भी व्यवस्था है, लेकिन गंदा रहने के कारण इससे दुर्गंध आती है. इस कारण लोग बाथरूम जाने से परहेज करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है