13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RANCHI NEWS : नानक आया…नानक आया, कलयुग तारण गुरुनानक आया

गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व की पूर्व संध्या पर गुरुवार को गुरुद्वारा मैदान रातू रोड से भव्य नगर कीर्तन निकाला गया.

प्रकाश पर्व पर निकला नगर कीर्तन, गाजे-बाजे व शबद कीर्तन की रही गूंजपांच निशानची और पंज प्यारों की अगुआई में निकाला गया नगर कीर्तन

रांची़ गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व की पूर्व संध्या पर गुरुवार को गुरुद्वारा मैदान रातू रोड से भव्य नगर कीर्तन निकाला गया. बोले सो निहाल सत श्री अकाल जैसे जयघोष के बीच श्री गुरुग्रंथ साहिब जी को पुष्प सवारी पर विराजमान किया गया. इसके बाद पांच निशानची और पंज प्यारों की अगुआई में गुरुद्वारा मैदान से नगर कीर्तन शुरू हुआ. रास्ते भर शबद गायन की गूंज रही. विभिन्न गुरुद्वारा कमेटियों ने प्रभात फेरी का स्वागत किया. महिलाएं सफेद सलवार जंपर में पीला दुपट्टा ओढ़कर चल रही थीं. वहीं कई पुरुष सफेद कुर्ता-पायजामा व नीली पगड़ी बांधे हुए थे. इस अवसर पर गुरुनानक स्कूल की छात्रा सुखराज, बलजीत, हरप्रीति, रीत कौर, गगन ज्योत, रसमीत कौर, रवप्रीत, प्रबजीत, गुरलीन, जसप्रीत, लवप्रीत कौर को पांच निशानची और पंज प्यारे बनने का अवसर मिला. सभी शिक्षिका हरजीत कौर के नेतृत्व में चल रही थीं. इस अवसर पर स्कूल की छात्रा जुनेरा के नेतृत्व में बैंड की प्रस्तुति हुई. रास्ते भर बैंड पार्टी ने अपनी धुन पर लोगों का ध्यान खींचा. गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल की झांकी में इंडियन नेवी और एयरफोर्स की ताकत भी दिखी, जिसकी सभी ने सराहना की.

इन मार्गों से गुजरा नगर कीर्तन

नगर कीर्तन मेट्रो गली, रातू रोड, प्यादा टोली, महावीर चौक, गांधी चौक, शहीद चौक, शास्त्री मार्केट, सर्जना चौक, डेली मार्केट, चर्च कॉम्प्लेक्स व लाला लाजपत राय चौक होते हुए देर रात पीपी कंपाउंड स्थित गुरुनानक स्कूल परिसर पहुंचा. यहां अरदास के साथ समापन हुआ. इस अवसर पर गुरुसिंह सभा मेन रोड गुरुद्वारा ने गुरु का अटूट लंगर चलाया.

जगह-जगह नगर कीर्तन का स्वागत

नगर कीर्तन का स्वागत भाजपा रांची महानगर, आरआर स्पोर्टिंग क्लब, स्व किशोरी यादव मंच, श्रीश्री काली पूजा समिति, श्री महावीर मंडल, सूरज संगम, रामनवमी शृंगार समिति, थोक वस्त्र विक्रेता संघ, कुंजलाल स्ट्रीट एसोसिएशन, गांधी चौक दुकानदार संघ, शास्त्री मार्केट एसोसिएशन, चडरी सरना समिति, विश्व हिंदू परिषद, चंद्रशेखर आजाद समिति आदि ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें