26 को निकलेगा नगर कीर्तन, 27 और 28 को सजेगा विशेष दीवान

गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा के गुरुनानक सेवक जत्था द्वारा दो दिवसीय गुरमत समागम का आयोजन किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 12:37 AM

रांची. गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा के गुरुनानक सेवक जत्था द्वारा दो दिवसीय गुरमत समागम का आयोजन किया जा रहा है. कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा में 27 और 28 अप्रैल को विशेष दीवान सजाया जायेगा. इससे पहले 26 अप्रैल को सुबह पांच से आठ बजे तक नगर कीर्तन निकाला जायेगा. पुष्प सवारी पर विराजमान श्रीगुरु ग्रंथ साहिब को पांच प्यारे और पांच निशानची की अगुवाई में विभिन्न गलियों का भ्रमण कराया जायेगा. समागम को लेकर गुरुनानक सेवक जत्था की बैठक रविवार को गुरुनानक भवन परिसर में हुई. अध्यक्षता सूरज झंडई ने की. नगर कीर्तन में सभी श्रद्धालुओं को पारंपरिक परिधान में शामिल हाेने की अपील की गयी. 28 अप्रैल को गुरुद्वारा साहिब के बेसमेंट में रक्तदान शिविर भी लगाया जायेगा. मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि कॉलोनी की सभी गलियों की सफाई का जिम्मा गुरुघर के सेवक जीतू अरोड़ा और अश्विनी सुखीजा को दिया गया है. बैठक में पीयूष मिड्ढा, जयंत मूंजल, साहिल सरदाना, गीत सचदेवा, जतिन मिड्ढा, गीतांशु तेहरी, रुद्र गिरधर, वंश डावरा, वरुण गेरा, हर्ष अरोड़ा, राकेश घई, गगनदीप सिंह, ऋषभ शर्मा, इनिश कठपाल और विनी अरोड़ा मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version