17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के 3161 गांवों में एक भी घर में नहीं पहुंचा नल से जल, 3 साल में केवल 24.30 % तक ही पहुंचा पानी

झारखंड के 3161 गांव में एक भी घर में नल से जल नहीं पहुंचा है जबकि सरकार का लक्ष्य राज्य के सभी 61.21 लाख घरों तक नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य है. लेकिन अब तक केवल 14.87 लाख घरों तक पानी पहुंचाया जा सका है.

रांची : झारखंड के 3161 गांव ऐसे हैं जिसके एक घर में भी नल से जल नहीं पहुंच पाया है. इन गांवों के लोग अब भी पीने के पानी के लिए चापाकल, कुंआ, नदी-नालों व अन्य प्राकृतिक स्रोतों पर निर्भर हैं. इन गांवों में अब तक पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से ग्रामीण पेयजलापूर्ति की एक भी योजना शुरू नहीं की जा सकी है. इसमें सबसे अधिक दुमका व पाकुड़ जिला के गांव हैं. दुमका के 308 व पाकुड़ के 298 गांव ऐसे हैं, जिसके एक घर में नल से जल नहीं पहुंचाया जा सका है.

केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय ने वर्ष 2019 में जल जीवन मिशन की शुरुआत की थी. इसके तहत वर्ष 2024 तक राज्य के सभी 61.21 लाख घरों तक नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. तीन वर्ष गुजरने के बाद राज्य में सिर्फ 14.87 लाख घरों तक पानी पहुंचाया जा सका है. राज्य में जल जीवन मिशन की उपलब्धि 24.30% है, जबकि राष्ट्रीय औसत 54.35% है. झारखंड राष्ट्रीय औसत से लगभग 30% पीछे चल रहा है.

29,604 गांव में से 746 गांव के ही सभी घरों में पहुंचा पानी :

जल जीवन मिशन के तहत राज्य के 29,604 गांव में शुद्ध पेयजल पहुंचाना है. परंतु इनमें से सिर्फ 746 गांव ही ऐसे हैं, जिसके सभी घरों में नल से जल पहुंचाया जा सकता है. बचे हुए शेष दो वर्षों में 28,858 गांव के सभी घरों तक पानी पहुंचाना है. इसको लेकर सरकार की ओर से पेयजलापूर्ति की योजना शुरू की गयी है. 991 गांव के 90 प्रतिशत से अधिक घरों में नल से जल पहुंचाने का काम पूरा कर लिया गया है.

रांची जिले के इन गांवों के एक भी घर तक नहीं पहुंचा पानी :

जसपुर, मलगोंसा,नवगढ़सोसो, जरगा, गुट्टीडीह, बैद खिजरी, कोरदा, चुरगी, बिंजा, छाछगुरा, बिंदानी, खुदी, हरहु, जवाबेड़ा, केसर बेड़ा, बुरुडीह, गुच्चीडीह, जालु हुटांग, पिस्का, कुद्दा, कंजानी गुरहा, दिमरा, चटमसाल.

इतने गांवों के एक घर में भी नहीं पहुंचा पानी

जिला गांव

गिरिडीह 158

धनबाद 241

सरायकेला 107

रांची 23

जामताड़ा 118

प सिंहभूम 277

दुमका 308

रामगढ़ 42

खूंटी 40

देवघर 173

साहिबगंज 157

चतरा 133

बोकारो 78

लातेहार 154

गोड्डा 152

गुमला 85

गढ़वा 65

कोडरमा 45

पूर्वी सिंहभूम 93

लोहरदगा 16

पाकुड़ 298

सिमडेगा 08

हजारीबाग 110

पलामू 280

कुल 3161

जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजनाओं में तेजी लाने को लेकर सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. स्टेट लेबल स्क्रिनिंग कमेटी की मंजूरी भी मिल गयी है. इसमें बचे हुए कई गांव की भी योजनाएं शामिल हैं. निविदा प्रक्रिया पूरी करने के बाद जल्द ही इन योजनाओं पर कार्य शुरू होगा. सभी अंचलों में जल जीवन मिशन के कार्यों की भी समीक्षा की जा रही है. इसको लेकर अधिकारियों को जिम्मेवारी भी सौंपी गयी है.

मनीष रंजन

सचिव पेयजल एवं स्वच्छता विभाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें