रांची, गुरुस्वरूप मिश्रा: नमन दिवस के अवसर पर SOTTO (State Organ and Tissue Transplant Organization) की ओर से शनिवार (15 जुलाई) को निधन के बाद नेत्रदान करने वालों को मरणोपरांत सम्मानित किया जाएगा. इस मौके पर अंगदाताओं के परिजन सम्मान ग्रहण करेंगे. रिम्स के प्रभारी निदेशक डॉ राजीव कुमार गुप्ता नेत्रदान करने वालों के परिवारों को सम्मानित करेंगे. रिम्स के एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग के थर्ड फ्लोर स्थित सेमिनार हॉल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है.
जागरूकता के लिए मनाया जा रहा नमन दिवस
नमन दिवस देश के सभी राज्यों में अलग-अलग महीने मनाया जा रहा है. इस मौके पर अंगदान करने वालों को सम्मानित किया जा रहा है. इस तरह के कार्यक्रम का मकसद लोगों को अंगदान को लेकर जागरूक करना है और अंगदान के लिए प्रोत्साहित करना है.
15 जुलाई को सम्मानित करेगा रिम्स
झारखंड में जुलाई महीने को अंगदान माह के रूप में मनाया जा रहा है. Sotto झारखंड द्वारा जागरूकता के लिए अलग-अलग कार्यक्रम किए जाने हैं. SOTTO के नोडल ऑफिसर डॉ राजीव रंजन ने बताया कि 11 अंगदाताओं (मृतक) को नमन दिवस पर 15 जुलाई को सम्मानित किया जाएगा. इनके परिजन सम्मान ग्रहण करेंगे. इस मौके पर उन्हें सम्मानित किया जा रहा है, जिनके निधन के बाद उनका नेत्रदान किया गया. उनकी आंखों से आज किसी जिंदगी रोशन है. SOTTO की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है, ताकि लोगों को जागरूक भी किया जा सके और प्रोत्साहित किया जा सके.
रिम्स के प्रभारी निदेशक करेंगे सम्मानित
रिम्स में 15 जुलाई की सुबह 11 बजे सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. इसमें अंगदाताओं (मृतक) को सम्मानित किया जाएगा. इस मौके पर इनके परिजन सम्मान ग्रहण करेंगे. रिम्स के प्रभारी निदेशक डॉ राजीव कुमार गुप्ता निधन के बाद नेत्रदान करने वालों के सम्मान में उनके परिवारों को सम्मानित करेंगे. रिम्स के एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग के थर्ड फ्लोर स्थित सेमिनार हॉल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है.