Loading election data...

नामकुम-अनगड़ा सड़क पर चौड़ीरकरण का काम शुरू, 181 करोड़ रुपये की होगी लागत, 1825 पेड़ों को काटा जाएगा

वन विभाग ने पेड़ों को काटने की अनुमति दे दी है. दूसरी ओर इसके लिए वन विभाग ने शर्त भी लगायी है. इन पेड़ों को काटने के लिए वन विभाग से अनुमति की मांगी गयी थी

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2023 7:34 AM

नामकुम आरओबी से लेकर अनगड़ा तक सड़क चौड़ीकरण का काम आरंभ हो चुका है. करीब 17.7 किलोमीटर तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य 181 करोड़ रुपये की लागत से पथ निर्माण विभाग की ओर से कराया जा रहा है. बताया गया कि नामकुम आरओबी से अनगड़ा तक 1825 पेड़ों को काट कर सड़क को चौड़ा किया जायेगा.

वन विभाग ने पेड़ों को काटने की अनुमति दे दी है. दूसरी ओर इसके लिए वन विभाग ने शर्त भी लगायी है. इन पेड़ों को काटने के लिए वन विभाग से अनुमति की मांगी गयी थी. विभाग के निर्देश पर वन अधिकारियों ने इससे संबंधित जांच प्रतिवेदन समर्पित किया था. इसमें पाया गया कि 1825 पेड़ काटने होंगे. इसके बाद वन विभाग ने पेड़ों को काटने की अनुमति दे दी है.

लगाने होंगे 5500 पौधे :

1825 पेड़ों के बदले पथ निर्माण विभाग 5500 पौधे लगाकर उन्हें संरक्षित करेगा. क्षतिपूर्ति के तहत पौधा लगाना है. बताया गया कि सड़क चौड़ीकरण का काम एक माह पूर्व ही आरंभ कर दिया गया है, जबकि पेड़ों की कटाई सितंबर में शुरू होगी.इसे लेकर विशेष दिशानिर्देश दिये गये हैं.

कटेंगे सालों पुराने पीपल-बरगद भी :

स्थानीय लोगों ने बताया कि पेड़ों की कटाई से सैकड़ों वर्ष पुराने पीपल व बरगद के पेड़ भी काट दिये जायेंगे. वहीं 15-20 वर्ष पूर्व वन विभाग की ओर से लगाये गये इमारती पेड़ भी काट दिये जायेंगे.

रोजगार पर भी संकट आने की संभावना :

गोंदलीपोखर और टाटीसिलवे क्षेत्र में सड़क किनारे लगे बरगद और पीपल के कई पेड़ से लोगों की आस्था जुड़ी हुई है. कई जगहों पर इन पेड़ों की छाया में छोटी-छोटी दुकानें भी लगायी जाती है. बताया जाता है कि इन पेड़ों के कट जाने से उनके रोजगार पर भी संकट आने की संभावना है.

मार्ग पर बढ़े यातायात को देख चौड़ी सड़क की जरूरत है. सिंगल लेन सड़क से लोगों को परेशानी होती है. वहीं लोग लगातार दुर्घटना के शिकार होते रहे हैं.

राजेश कच्छप, विधायक, खिजरी

Next Article

Exit mobile version