रांची : नामकुम से आने वाले ऑटो व ई-रिक्शा का रूट डाइवर्ट कर दिया है. शुक्रवार से उन्हें खादगढ़ा निकास द्वार से प्रवेश कर बहू बाजार की ओर निकाला जायेगा. कांटाटोली में ट्रैफिक लोड बढ़ने के कारण ट्रैफिक एसपी ने उक्त व्यवस्था की है. इधर किशोरी यादव चौक, जाकिर हुसैन पार्क, बिरसा चौक के पास अवैध तरीके से ऑटो स्टैंड बना दिया गया है. तीनाें जगह पर अभियान चला कर ऑटो को एक लाइन में लगवाया गया. ऑटो चालकों से कहा गया कि यह स्थिति बरकरार रहनी चाहिए, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
अतिक्रमण हटाया गया :
चुटिया में सड़क पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस ने नगर निगम के साथ मिलकर अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया. इस दौरान अवैध रूप से लगे वाहन व रोड के किनारे के झुग्गी-झोपड़ी को हटाया गया.
रांची : रातू रोड में फ्लाइओवर निर्माण के कारण सड़कों पर धूल उड़ने से आमलोग और दुकानदार परेशान हैं. इस संंबंध में प्रभात खबर में प्रमुखता से खबर छपी थी. इसके बाद ट्रैफिक एसपी कुमार गौरव ने फ्लाइओवर का निर्माण कर रही कंपनी के इंजीनियरों को आदेश दिया है कि सड़क पर दिन भर में तीन बार पानी का छिड़काव करें, ताकि धूल से लोगों को राहत मिल सके. साथ ही किशोरी यादव चौक से पिस्का मोड़ तक स्वीपिंग मशीन से रोड की सफाई पर रोक लगाने का आदेश दिया है. रातू रोड में जाम से हो रही परेशानी को देखते हुए ट्रैफिक एसपी ने रातू रोड के विभिन्न कट पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनात करने की बात कही. उन्होंने कहा कि पुल निर्माण के कारण परेशानी तो है, लेकिन हमारा प्रयास है कि लोगों की परेशानी कम किया जाये.