29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: बरसात बाद शुरू होगा नामकुम-रामपुर फोर लेन का काम

नामकुम आरओबी से रामपुर रिंग रोड तक सड़क को फोर लेन करना है. इसके लिए करीब 70 करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार किया गया है. इस सड़क पर एक पुल का भी निर्माण कराना है.

रांची : नामकुम आरओबी से रामपुर तक की सड़क का काम बरसात के बाद शुरू हो जायेगा. पथ निर्माण विभाग ने इसके टेंडर का निबटारा कर दिया है. ओम कंस्ट्रक्शन के ज्वाइंट वेंचर कंपनी को यह काम मिला है. इस कार्य के लिए छह ठेकेदारों ने टेंडर में हिस्सा लिया था. अब कंपनी के साथ एग्रीमेंट कर उसे कार्यादेश दे दिया जायेगा. इसके बाद कंपनी काम शुरू कर देगी.

नामकुम आरओबी से रामपुर रिंग रोड तक सड़क को फोर लेन करना है. इसके लिए करीब 70 करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार किया गया है. इस सड़क पर एक पुल का भी निर्माण कराना है. सड़क फोर लेन होगी, इसलिए जमीन को लेकर सर्वे कराया गया है. 8.86 किमी लंबी सड़क का निर्माण होना है. इसमें से ज्यादातर जगहों पर फोर लेन के लिए जमीन उपलब्ध है. जहां पर जमीन नहीं है, वहां भू-अर्जन की कार्रवाई होगी. नामकुम आरओबी के आगे सेना की जमीन है. ऐसे में यहां पर जमीन का संकट होगा. विभागीय अधिकारियों ने कहा कि जमीन को लेकर बातचीत की जायेगी, हालांकि जमीन उपलब्ध है. यह परियोजना जमीन के कारण प्रभावित नहीं होगी.

नामकुम के टंको में गरीबों के लिए बनेगा आवास

नामकुम अंचल के टंको गांव में गरीबों के लिए आवास बनाया जायेगा. प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत कुल 25 आवासीय इकाइयां बनायी जायेगी. योजना पर 1.44 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. आवसीय इकाइयों का निर्माण जुडको की देखरेख में किया जायेगा. मालूम हो कि 271 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले टंको गांव में कुल 290 घर हैं. शहरी गरीबों को पक्का आवास उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने टंको का चयन किया है. सर्वे के बाद जरूरतमंदों को पक्का आवास सुलभ कराने के लिए 25 आवासीय इकाइयों के निर्माण की योजना बनायी गयी है.

नामकुम में दुर्गा पूजा को लेकर भूमि-पूजन

नामकुम : जय माता दी क्लब दुर्गा पूजा समिति, नामकुम रेलवे स्टेशन के सदस्यों ने भूमि-पूजन किया. अध्यक्ष सह राजद नेता विनोद सिंह के नेतृत्व में भूमि-पूजन कर पंडाल निर्माण की शुरुआत की गयी. विनोद सिंह ने बताया कि इस वर्ष पूजा पंडाल एवं पूजा का पूरा खर्च वह वहन करेंगे. इस वर्ष सैकड़ों शिवलिंग के बीच बडे़ शिवलिंग के नीचे मां दुर्गा विराजमान होंगी. मौके पर कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें