नमो क्रिकेट कैंप: 1 जून से तराशी जाएंगी रांची की क्रिकेट प्रतिभाएं, ट्रायल में आज 50 बच्चे चयनित
नमो क्रिकेट कैंप का संचालन बिहार व झारखंड के भूतपूर्व रणजी खिलाड़ी प्रदीप खन्ना के मार्गदर्शन में किया जाएगा. यहां बच्चों को क्रिकेट के बेहतर गुर सिखाये जाएंगे. इसमें नवोदित अंडर 17 क्रिकेटरों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. रांची के विभिन्न स्कूलों से 205 बच्चों ने ट्रायल में भाग लिया. 50 बच्चे चयनित हुए.
रांची: रांची में क्रिकेट की अपार संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए रांची के सांसद संजय सेठ द्वारा नमो क्रिकेट कैंप का 10 दिवसीय आयोजन किया जा रहा है. क्रिकेट की प्रतिभाओं को तराशकर और बेहतर किया जा सकता है. रांची में कई ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ी हैं, जिनका मनोबल बढ़ाने की आवश्यकता है. बेहतर प्रशिक्षण की आवश्यकता है, ताकि वे अपने राज्य और देश का नाम रोशन कर सकें. इसी उद्देश्य से 1 जून से 10 जून 2023 तक शारदा ग्लोबल स्कूल बुकरू (कांके) में 10 दिवसीय नमो क्रिकेट कैंप का आयोजन किया गया है.
नमो क्रिकेट कैंप का संचालन बिहार व झारखंड के भूतपूर्व रणजी खिलाड़ी प्रदीप खन्ना के मार्गदर्शन में किया जाएगा. यहां बच्चों को क्रिकेट के बेहतर गुर सिखाये जाएंगे. इस क्रिकेट कैंप में नवोदित अंडर 17 क्रिकेटरों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस खेल के संयोजक संजय पोद्दार ने बताया आज रांची के विभिन्न स्कूलों से 205 बच्चों ने ट्रायल में भाग लिया. इसमें से 50 बच्चों को इस कैंप के लिए चयनित किया गया.
प्रशिक्षक प्रदीप खन्ना की देखरेख में बच्चों का चयन किया गया है. प्रशिक्षण में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की उम्र सीमा 15 से 17 वर्ष निर्धारित की गयी है. 1 जून से प्रशिक्षण शिविर सुबह 7:00 बजे से 12:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा. आज सभी चयनित बच्चों का रजिस्ट्रेशन कराया गया. इस प्रशिक्षण शिविर में झारखंड के कई नामी खिलाड़ियों द्वारा भी बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. मौके पर नरेंद्र सिंह धोनी और कमल सिंघानिया उपस्थित थे.