Ranchi News : ओटीसी ग्राउंड रांची में नमो पतंग उत्सव, संजय सेठ ने कहा : आज के युवा अपनी भारतीय संस्कृति को जानें और पहचानें

Ranchi News : श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समिति के तत्वावधान में सोमवार को ओटीसी ग्राउंड रातू रोड में नमो पतंग उत्सव मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 12:39 AM
an image

रांची. श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समिति के तत्वावधान में सोमवार को ओटीसी ग्राउंड रातू रोड में नमो पतंग उत्सव मनाया गया. रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने कहा कि आनेवाली पीढ़ियों को भारतीय संस्कृति के प्रति जागृत करने के लिए पतंग उत्सव, मकर संक्रांति, लोहड़ी, टुसू सहित अन्य त्योहार मनाते आ रहे हैं. पतंग की उड़ान के संग हम चाहते हैं कि आज देश के युवा भी अपनी प्रगति की उड़ान से देश और समाज का भविष्य तय करें. इस अवसर पर उन्होंने नमो पतंग, लटाई व धागे का वितरण युवाओं और बच्चों के बीच किया. श्री सेठ ने महिलाओं और वयोवृद्ध लोगों को कंबल भी दिया.

2006 से नमो पतंग उत्सव हो रहा आयोजित

समिति के अध्यक्ष मुकेश काबरा ने बताया कि नमो पतंग उत्सव का आयोजन 2006 से किया जा रहा है. इस आयोजन के प्रायोजक प्रेमसंस मोटर थे. इस अवसर पर आयोजन में शामिल सभी लोगों के बीच खिचड़ी का वितरण किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए, कार्यक्रम में रवींद्र मोदी, प्रमोद सारस्वत, संजय पोद्दार, अमित चौधरी, मनीष लोढ़ा, पुनीत पोद्दार, संतोष सेठ, नीतू सिंह, पूनम आनंद, सुबेश पांडे, नीलम चौधरी, नीरज चौधरी, सोनू भारद्वाज, प्रकाश, कुमुद झा, संजय गोयल, सत्येंद्र सिंह गुड्डू, बैजू सोनी, विकास कुमार, ललन श्रीवास्तव, मनोज चौधरी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version