Namo Patang Utsav 2025: रांची के रातू रोड में नमो पतंग उत्सव आज, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ करेंगे शुभारंभ

Namo Patang Utsav 2025: रांची के रातू रोड स्थित ओटीसी मैदान में आज नमो पतंग उत्सव का आयोजन किया गया है. स्थानीय सांसद और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ सुबह साढ़े आठ बजे नमो पतंग उत्सव का शुभारंभ करेंगे.

By Guru Swarup Mishra | January 13, 2025 5:20 AM
an image

Namo Patang Utsav 2025: रांची-श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति की ओर से सोमवार को रातू रोड के ओटीसी मैदान में नमो पतंग उत्सव का आयोजन किया गया है. स्थानीय सांसद और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ सुबह 8:30 बजे नमो पतंग उत्सव का शुभारंभ करेंगे. समिति के अध्यक्ष मुकेश काबरा ने बताया कि नमो पतंग उत्सव का भव्य आयोजन 13 जनवरी को किया गया है. जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया जाएगा. खिचड़ी महाभोग समेत दही, चूड़ा, गुड़ का भी वितरण किया जाएगा.

कार्यक्रम की सफलता के लिए ये बनाए गए हैं प्रभारी

संरक्षक-संजय सेठ, अध्यक्ष-मुकेश काबरा, सचिव-रवींद्र मोदी, मंच व्यवस्था अमित चौधरी, मनीष लोढ़ा, संतोष सेठ, नीतू सिंह, पूनम आनंद, कंबल वितरण-सुबेश पांडे, नीलम चौधरी एवं साथीगण. पतंग व्यवस्था-नीरज कुमार, सोनू भारद्वाज, प्रकाश, सुबेश पांडे, कुमुद झा, संजय गोयल, आयोजन स्थल प्रभारी सत्येंद्र सिंह गुड्डू, संजय सिंह लल्लू, बैजू सोनी, विकास कुमार, टेंट एवं साउंड व्यवस्था-नीरज चौधरी, राज वर्मा, ललन श्रीवास्तव, मनोज चौधरी, विषम सिंह, विजय ओझा. खिचड़ी व्यवस्था एवं वितरण-मारवाड़ी युवा मंच. प्रेस एवं मीडिया-प्रमोद सारस्वत एवं संजय पोद्दार को जिम्मेदारी दी गयी है. कार्यक्रम के प्रायोजक प्रेम संस मोटर रहेंगे.

नमो पतंग उत्सव में शामिल होने का आग्रह

प्रेस मीडिया प्रभारी प्रमोद सारस्वत ने रांची के सभी धर्मप्रेमियों से आग्रह किया कि 13 जनवरी को नमो पतंग उत्सव में शामिल होने के लिए ओटीसी ग्राउंड में सुबह 8:30 बजे तक पहुंच जाएं. नमो पतंग उत्सव में सभी लोगों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था की गयी है. सपरिवार इसमें शामिल होकर नमो पतंग उत्सव का आनंद लें.

ये भी पढ़ें: Tusu Festival 2025: चावल धुआ के साथ चांडिल में शुरू हुआ टुसू पर्व, मकर संक्रांति पर खाते हैं गुड़-पीठा

ये भी पढ़ें: मकर संक्रांति पर जयदा शिव मंदिर में उमड़ते हैं श्रद्धालु और साधु-संत, भगवान राम से ये है कनेक्शन

ये भी पढ़ें: National Book Fair 2025: नए साल पर रांची में सजेगी अक्षरों की दुनिया, कब से लग रहा है राष्ट्रीय पुस्तक मेला?

Exit mobile version