झारखंड: मकर संक्रांति पर रांची में नमो पतंग उत्सव, सांसद संजय सेठ ने सर्वश्रेष्ठ पतंगबाज को किया पुरस्कृत

सांसद संजय सेठ ने कहा कि बच्चों को पर्व-त्योहार के बारे में जानकारी दें. जो समाज अपनी भाषा और सांस्कृतिक को भूल जाए, वह समाज कभी आगे नहीं बढ़ सकता. इसलिए सभी त्योहारों में बच्चों को जरूर लेकर जाएं. आज के पतंग उत्सव में बच्चों के बीच पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By Guru Swarup Mishra | January 14, 2024 9:46 PM

रांची: मकर संक्रांति के अवसर पर रांची के सांसद संजय सेठ द्वारा ओटीसी मैदान हेहल में भव्य नमो पतंग उत्सव का आयोजन किया गया. पतंग उत्सव में बड़ी संख्या में बच्चे सहित महिला एवं पुरुषों ने पतंग उड़ाकर इस उत्सव का आनंद लिया. पिछले 16 वर्षों से लगातार नमो पतंग उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. सांसद संजय सेठ ने कहा कि आज के बच्चों की दुनिया और दोस्ती मोबाइल तक सीमित होकर रह गई है. आज के बच्चे अपनी संस्कृति को जानें, इसलिए इस तरह के आयोजन किए जाते हैं. अपनी सनातनी संस्कृति के बारे में आज के बच्चों को बताने की जरूरत है. लोगों के बीच चूड़ा-गुड़ का वितरण करने के बाद इस मौके पर सर्वश्रेष्ठ पतंगबाज को सांसद संजय सेठ के द्वारा पुरस्कृत किया गया.

बच्चों के बीच पतंग प्रतियोगिता का आयोजन

सांसद संजय सेठ ने कहा कि बच्चों को पर्व-त्योहार के बारे में जानकारी दें. जो समाज अपनी भाषा और सांस्कृतिक को भूल जाए, वह समाज कभी आगे नहीं बढ़ सकता. इसलिए सभी त्योहारों में बच्चों को जरूर लेकर जाएं. आज के पतंग उत्सव में बच्चों के बीच पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस पतंग उत्सव में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,अबकी बार 400 पार चित्र वाले पतंग विशेष आकर्षण के केंद्र रहे. सांसद संजय सेठ द्वारा सफाईकर्मियों के बीच कंबल का वितरण किया गया.

Also Read: रांची: मकर संक्रांति पर नमो पतंग उत्सव, MP संजय सेठ बोले-राम मंदिर व PM मोदी के चित्र वाले पतंग होंगे आकर्षण

सर्वश्रेष्ठ पतंगबाज पुरस्कृत

कार्यक्रम में शामिल लोगों के बीच चूड़ा-गुड़ का वितरण किया गया. अंत में सर्वश्रेष्ठ पतंगबाज को सांसद संजय सेठ के द्वारा पुरस्कृत किया गया. आज के इस अवसर पर इस कार्यक्रम के संयोजक रविंद्र कुमार पंडरा मंडल के अध्यक्ष सुबेश पांडे, विकास कुमार, रवि, एसडी सिंह, सतीश सिंह, आलोक परमार, रवि मेहता, सुधीर सिंह, ललन श्रीवास्तव, नीरज चौधरी, राज वर्मा, नीरज नायक सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Also Read: Jharkhand Weather: मकर संक्रांति पर झारखंड में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट, 17 जनवरी से बारिश के आसार

Next Article

Exit mobile version