Ranchi News : नंद किशोर अरोड़ा बने श्री राधा कृष्ण मंदिर कमेटी के अध्यक्ष

सभी 21 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गये.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 5:27 AM

रांची. श्री राधा कृष्ण मंदिर, कृष्ण नगर कॉलोनी मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों का चुनाव रविवार को आपसी सहमति से हुआ. मुख्य चुनाव प्रभारी अंचल किंगर और सह चुनाव प्रभारी अनिल मुंजाल की देखरेख में सभी 21 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गये. नव निर्वाचित सदस्यों को मंदिर परिसर में राधेश्याम किंगर द्वारा सामूहिक शपथ दिलायी गयी. समाज के लोगों ने नवनिर्वाचित सदस्यों को माता की चुन्नी और माला पहनाकर बधाई दी. मंदिर कमेटी के संयोजक चंद्रभान तलेजा और आयोजक रामचंद्र तलेजा ने पुरानी कमेटी को अच्छे कार्यकाल के लिए धन्यवाद और नयी कमेटी को बधाई दी. कमेटी इस प्रकार है : अध्यक्ष नंदकिशोर अरोड़ा, सचिव चंदन सिडाना व सुनील कटारिया, उपाध्यक्ष किशोरी पपनेजा, कोषाध्यक्ष हरीश मनुजा, मीडिया प्रभारी अरुण जसूजा, सह मीडिया प्रभारी जिम्मी अरोरा व विकास घई, सह कोषाध्यक्ष विनीत अरोड़ा व विजय जसूजा, सह सचिव कमल घई. नयी कमेटी ने अंचल किंगर व अनिल मुंजाल को सदस्य मनोनीत किया. कार्यकारिणी में ललित किंगर, देवराज मनुजा, मनीष मुंजाल, पवन पपनेजा, पंकज गखड़, निखिल घई, गगन अरोरा, मुकेश सिडाना, रोहित तलेजा एवं नरेश खत्री शामिल हैं. इस अवसर पर मनोहर लाल जसूजा, केसर पपनेजा, हरीश अरोड़ा, गौरी शंकर, मादन पोत्रा, मनोज किंगर सहित समाज के महिला-पुरुष बच्चे उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version