20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Narendra Modi Cabinet: नरेंद्र मोदी कैबिनेट से झारखंड को तोहफा, बुरामारा-चाकुलिया रेल परियोजना को मंजूरी, 1639 करोड़ रुपए होंगे खर्च

Narendra Modi Cabinet: नरेंद्र मोदी कैबिनेट ने शुक्रवार को झारखंड को तोहफा दिया है. बुरामारा-चाकुलिया रेल परियोजना को मंजूरी दे दी गयी है. इस रेल परियोजना पर 1639 करोड़ रुपए खर्च होंगे.

Narendra Modi Cabinet: रांची-पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कैबिनेट बैठक की बैठक हुई. इसमें आठ नयी रेल परियोजनाओं को मंजूरी दी गयी. इसके तहत झारखंड और पश्चिम बंगाल समेत सात राज्यों में निर्माण कार्य होंगे. मोदी कैबिनेट ने झारखंड को रेल परियोजनाओं का तोहफा दिया है. झारखंड की बुरामारा-चाकुलिया रेल परियोजना पर 1639 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इसके तहत 60 किलोमीटर निर्माण कार्य किए जाएंगे.

पीएम गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान के तहत की जाएंगी विकसित

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में आठ अहम रेल परियोजनाओं की स्वीकृति दी गयी है. पीएम गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान के तहत इन रेल परियोजनाओं को विकसित किया जाएगा. ये रेल परियोजनाएं झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, बिहार और तेलंगाना से जुड़ी हैं. सात राज्यों में इसके तहत रेल परियोजनाओं से जुड़े निर्माण कार्य किए जाएंगे.

आयरन और स्टील उद्योग को झारखंड में मिलेगा बढ़ावा

आठ अहम रेल परियोजनाओं में झारखंड की बुरामारा-चाकुलिया रेल परियोजना शामिल है. इसमें 60 किलोमीटर कर निर्माण कार्य किया जाएगा. इस पर 1639 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इससे आयरन और स्टील उद्योग को झारखंड में बढ़ावा मिलेगा. थर्मल पावर प्लांट्स को इससे जल्द से जल्द कोयला मिल सकेगी. इससे बिजली उत्पादन क्षमता में वृद्धि होगी. टाटा नगर और रांची औद्योगिक क्लस्टर की कनेक्टिविटी बेहतर होगी. बिहार और बंगाल से संताल परगना की कनेक्टिविटी अच्छी होगी.

Also Read: ‘बाबा साहब के संविधान में ST-SC के आरक्षण में क्रीमी लेयर के लिए कोई प्रावधान नहीं’, कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला

Also Read: किसानों के घर होगी पैसों की बरसात, सरकार ने 14 खरीफ फसलों की एमएसपी बढ़ाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें