रांची: 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर राष्ट्रव्यापी किसान संगठनों एवं मजदूर संगठनों के आह्वान पर रांची के राजभवन के समक्ष अखिल भारतीय किसान सभा, अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस, खेत मजदूर यूनियन की ओर से तीन दिवसीय महापड़ाव की शुरुआत की गयी. महापड़ाव में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ गगनभेदी नारों के साथ भाजपा भगाओ, देश बचाओ, लोकतंत्र संविधान बचाओ, जान बचाओ, मोदी हटाओ गूंज रहा था. महापड़ाव की अध्यक्षता एआईकेएस के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, एटक के प्रदेश सचिव अशोक यादव ने की. संचालन युवा नेता अजय कुमार सिंह ने किया. मंच पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मजदूर नेता डॉ भालचंद्र कांगो, एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेद्र कुमार, पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रदेश सचिव सह अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव महेंद्र पाठक, एटक के राज्य सचिव अशोक यादव, कार्यकारी अध्यक्ष लखनलाल महतो, एआईकेएस के कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णदेव सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. मुख्य अतिथि डॉ भालचंद्र कांगो ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार से जनता ऊब चुकी है. देश के बड़े-बड़े पूंजीपतियों को मुनाफा दिलाने के लिए मोदी सरकार सारी सार्वजनिक संस्थाओं को कौड़ी के भाव बेच रही है. देश में मोदी की नहीं अदाणी और अंबानी की सरकार चल रही है.
2024 के लोकसभा चुनाव में दिखेगा असर
डॉ भालचंद्र कांगो ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने बगैर तैयारी के नोट बंदी, जीएसटी, तालाबंदी कर देश को रसातल में भेज दिया. इससे आम जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. इसीलिए पहली बार देश में एक तरफ इंडिया गठबंधन बना तो देश के 500 से अधिक किसान संगठनों, सैकड़ों मजदूर संगठनों का गठबंधन यानी मोदी सरकार के विरोध में आम जनता का गठबंधन हो चुका है और यह लड़ाई की शुरुआत है. 2024 के लोकसभा चुनाव में इसका असर दिखेगा और केंद्र सरकार को सत्ता से जाना होगा.
2024 में मोदी सरकार का जाना तय
एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेद्र कुमार ने कहा कि 2024 में मोदी सरकार का जाना तय है. लगातार केंद्र सरकार मजदूर व किसानों के विरोध में काम कर रही है. चार लेबर कोर्ट लाकर किसानों के सारे अधिकारों को छीन लिया. पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि देश में महंगाई चरम पर है. हर उपयोग के सामानों के दाम आसमान छू रहे हैं. अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव महेंद्र पाठक ने कहा कि देश में किसान, मजदूर, छात्र, नौजवान दबे-कुचले शोषित पीड़ित लोगों के यानी 95% की जनता की गठबंधन आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करेगी.
सभा को इन्होंने भी किया संबोधित
सभा को एटक के कार्यकारी अध्यक्ष लखनलाल महतो, एआईकेएस के कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णदेव सिंह, राष्ट्रीय परिषद के सदस्य प्रमोद कुमार पांडे, महादेव राम, कन्हाई मल पहाड़िया, आदिवासी महासभा के पशुपति कॉल, महिला नेत्री छाया कॉल, सोनिया देवी, भारतीय खेत मजदूर यूनियन के सचिव इम्तियाज़ खान, अशोक यादव, रुचीर कुमार तिवारी , अंबुज ठाकुर, डॉ पीयूष अर्जुन कुमार, महेस बाड़ो सहित कई लोगों ने संबोधित किया.
Also Read: झारखंड: ट्रेलर ने बाइक सवारों को रौंदा, मां-पिता व बेटे की मौत, तीन साल की बिटिया रिम्स रेफर