NAS 2022: झारखंड में शहरी क्षेत्र के बच्चे पढ़ाई में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की तुलना में आगे- रिपोर्ट
झारखंड में शहरी क्षेत्र के बच्चे गांव में पढ़ने वाले बच्चों से आगे है. इसका पता राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे से चला है. रिपोर्ट के अनुसार, 10वीं में गणित में 31 फीसदी ग्रामीण व 32 फीसदी शहरी बच्चों ने सभी प्रशनों का सही उत्तर दिया है
रांची: राज्य में शहरी क्षेत्र के बच्चे पढ़ाई में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की तुलना में आगे हैं. राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे में ली गयी परीक्षा में सही उत्तर देनेवाले बच्चों में शहरी बच्चों की संख्या अधिक है. रिपोर्ट के अनुसार, 10वीं में गणित में 31 फीसदी ग्रामीण व 32 फीसदी शहरी के क्षेत्र बच्चों ने सभी प्रश्नों का सही जवाब दिया.
विज्ञान में ग्रामीण क्षेत्र के 33 व शहरी क्षेत्र के 36, अंग्रेजी में ग्रामीण क्षेत्र के 38 व शहरी क्षेत्र के 48, सामाजिक विज्ञान में सही जवाब देनेवाले बच्चों में ग्रामीण क्षेत्र के 36 व शहरी क्षेत्र के 40 फीसदी हैं.
Also Read: Education News : झारखंड के मॉडल स्कूलों में अब नौवीं में भी होगा एडमिशन
आठवीं में बच्चों की स्थिति :
कक्षा आठवीं में भाषा में ग्रामीण क्षेत्र के 47 व शहरी के 62, गणित में ग्रामीण क्षेत्र के 35 व शहरी क्षेत्र के 39, विज्ञान में ग्रामीण क्षेत्र के 37 व शहरी क्षेत्र के 44 और सामाजिक विज्ञान में ग्रामीण क्षेत्र के 38 व शहरी क्षेत्र के 43 फीसदी बच्चों ने प्रश्नों का सही जवाब दिया.
राष्ट्रीय स्तर पर भी शहरों के बच्चे आगे :
राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय स्तर पर शहरी क्षेत्र के बच्चों का प्रदर्शन ग्रामीण क्षेत्र की तुलना में बेहतर है. सर्वे को लेकर कक्षा तीसरी, पांचवीं, आठवीं व 10वीं के बच्चों की परीक्षा ली गयी थी.
Posted By: Sameer Oraon