नशीली दवा व ब्राउन सुगर बेचने वाले दो लोग गिरफ्तार
सुखदेवनगर पुलिस नशीली दवा बेचने वालों पर लगातार नकेल कस रही है. इसी क्रम में सुखदेवनगर पुलिस ने सोमवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
रांची : सुखदेवनगर पुलिस नशीली दवा बेचने वालों पर लगातार नकेल कस रही है. इसी क्रम में सुखदेवनगर पुलिस ने सोमवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उनमें संजय व मुकेश शामिल हैं. उनके पास से नशीली सिरप, नशीला टेबलेट व आठ पुड़िया ब्राउन सुगर बरामद किया गया है. संजय सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के न्यू आनंद नगर का निवासी है, जबकि मुकेश हरमू के जमुना नगर का रहनेवाला है. सुखदेवनगर थाना प्रभारी जॉन मुर्मू ने बताया कि नशीली दवाओं बेचने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.