Sports : राष्ट्रीय एथलेटिक्स मीट: 39 स्वर्ण पदक के साथ हैदराबाद बना चैंपियन

जवाहर नवोदय विद्यालय में तीन दिवसीय राष्ट्रीय एथलेटिक्स का समापन

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 11:15 PM

जवाहर नवोदय विद्यालय में तीन दिवसीय राष्ट्रीय एथलेटिक्स का समापन

मेसरा. जवाहर नवोदय मेसरा में आयोजित तीन दिवसीय 37 वें राष्ट्रीय एटलेटिक्स का समापन शुक्रवार को हो गया. इसमें कुल 288 पदक जीते गये. जिसमे 96 स्वर्ण, रजत 97 व 95 कांस्य शामिल है. इसमें हैदराबाद की टीम कुल 67 पदक जीतकर पहले स्थान पर रही. जिसमे 39 स्वर्ण, 13 रजत व 15 कांस्य पदक जीता. दूसरे स्थान पर भोपाल की टीम रही. जिसने 53 पदक जीते. जिसमे स्वर्ण 14, रजत 22, कांस्य पदक 17 है. तीसरे स्थान पर पटना ने कुल 36 पदक जीते. जिसमे स्वर्ण 11, रजत 12, कांस्य 13 शामिल है. मुख्य अतिथि खेल सचिव मनोज कुमार ने समापन कार्यक्रम का विधिवत उद्घतन किया. उन्होंने अवोदय विद्यालय में बिताए भूली बिसरी यादों को याद कर अपना अनुभव साझा किया. विशिष्ट अतिथि 19 झारखंड बटालियन के (एनसीसी) कर्नल दीपक शिशोदिया, लेफ्टिनेंट कर्नल कमल सिंह कापकोटी, पटना संभाग के उपयुक्त नीलम पाणी,पटना संभाग के सहायक आयुक्त एनसी कर,प्राचार्य ऐनोस केरकेट्टा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version