BOCCIA : नेशनल पारा बोशिया चैंपियनशिप में लोहरदगा के सुमन ने जीता रजत
नेशनल पारा बोशिया चैंपियनशिप में लोहरदगा के सुमन प्रजापति ने रजत पदक जीता
रांची. विशाखापट्टनम में आयोजित नेशनल पारा बोशिया चैंपियनशिप में लोहरदगा के सुमन प्रजापति ने रजत पदक जीता. इससे पहले सुमन मध्यप्रदेश में स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित बोशिया चैंपियनशिप में भी सिल्वर मेडल जीता था. सुमन व्हीलचेयर प्लेयर हैं. 2016 में हुई एक दुर्घटना के बाद उनके दोनों पैर और हाथ पूरी तरह काम नहीं करते हैं. नेशनल चैंपियनशिप में रजत जीतने पर सुमन को मीडिया प्रभारी संजय सराफ, अध्यक्ष कमल अग्रवाल, सुगंध नारायण समेत झारखंड पारा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया और उन्हें बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है