National Book Fair 2025 Ranchi: रांची-राजधानी रांची के जिला स्कूल मैदान में राष्ट्रीय पुस्तक मेले का आयोजन किया गया है. तीसरे दिन शनिवार को राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने संस्कृतिकर्मी अनीश अंकुर की पुस्तक ‘रंगमंच के सामाजिक सरोकार’ का लोकार्पण किया. डॉ अरुण कुमार, एमजेड खान, प्रकाश देवकुलीश, डॉ प्रकाश सहाय और डॉ उर्वशी ने कृति चर्चा में भाग लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ विनोद कुमार ने की. प्रकाशन संस्थान के निदेशक हरिशचन्द शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया. पुस्तक मेले में हर आयु वर्ग के लिए किताबें उपलब्ध हैं. पुस्तक मेला 26 जनवरी तक लगा है. सुबह 11 बजे से रात 7:30 बजे तक पुस्तक मेले का आनंद ले सकते हैं.
राष्ट्रीय पुस्तक मेले में ये हैं खास किताबें
वरिष्ठ कथाकार काशीनाथ सिंह, कामतानाथ, भीष्म साहनी, शिरीष खरे, कुलदीप, प्रभा कुमारी, प्रमोद भार्गव, उषाकिरण खान के साथ–साथ युवा कथाकारों गीताश्री, संदीप मीर, यामिनी, इरशाद खान सिकन्दर, देवदत्त पटनायक, अनुकृति उपाध्याय, रजनी गुप्त की चर्चित कथाकृतियों से रू-ब-रू होना चाहते हैं तो राष्ट्रीय पुस्तक मेले में आपका स्वागत है. समय इंडिया (नई दिल्ली) एवं बिहार राज्य अभिलेखागार निदेशालय (पटना) की ओर से रांची के जिला स्कूल मैदान में लगाए गए पुस्तक मेले में राजपाल एंड संस का स्टॉल है. इसी स्टॉल पर आप बेनजीर भुट्टो की मेरी आपबीती, मिर्जा गालिब की गालिब, काशीनाथ सिंह की मेरी प्रिय कहानियां, महाकवि और उनका काव्य जायसी, पद्मश्री से विभूषित नरेन्द्र कोहली की वरुण पुत्री जैसी पुस्तकें यहां उपलब्ध हैं.
कहानियां और कई कहानी संग्रह भी हैं उपलब्ध
पुस्तक मेले में समय प्रकाशन और यश प्रकाशन का एक स्टॉल है, जहां रेणु की श्रेष्ठ कहानियां, तीसरी कसम और अन्य कहानियां, रेणु की बाल कहानियां, स्वयं प्रकाश की इक्यावन कहानियां, सूर्यकान्त नागर की श्रेष्ठ कहानियां, शरद पगारे की श्रेष्ठ कहानियां, कृष्णा अग्निहोत्री की श्रेष्ठ कहानियां, राजेन्द्र अवस्थी की पुरस्कृत कहानियां, ऋषि गजपाल की घंटियों का शोर, चन्द्रकान्ता की कथानगर, अनवर सुहैल की कुंजड़ कसाई, शुभदा मिश्र की यहीं कहीं होगी संजीवनी जैसी चर्चित कथाकृतियां उपलब्ध हैं. कहानी संग्रहों पर केंद्रित महत्वपूर्ण पुस्तकें आपको प्रकाशन संस्थान, हिन्द युग्म, वर्मा बुक कम्पनी, आर्यन बुक सेलर्स, क्राउन बुक कम्पनी और झारखंड झरोखा के स्टॉल्स पर हैं.
लोकगीत एवं देशभक्ति गायन प्रतियोगिता का आयोजन
पुस्तक मेले में शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में शनिवार को बच्चों की लोकगीत एवं देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता सम्पन्न हुई. इस प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. लोक/धुनों पर आधारित गीत बच्चों ने समां बांध दिया और श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया.
पुस्तक संवाद और चित्रकला प्रतियोगिता रविवार को
पुस्तक मेले में रविवार शाम 4 बजे राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश की 10 पुस्तकों पर केन्द्रित पुस्तक संवाद होगा. इसमें विनय भरत हरिवंश से लेखकीय संवाद करेंगे. यह पुस्तकें ‘समय के सवाल’ शृंखला के तहत प्रकाशन संस्थान से प्रकाशित हैं. अपराह्न 3:00 बजे बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता होगी. इसमें विभिन्न आयु वर्ग के बच्चे भाग ले सकेंगे. प्रतियोगिता नि:शुल्क होगी.
ये भी पढ़ें: एक्शन में गढ़वा डीसी शेखर जमुआर, मंईया योजना, अबुआ आवास और धान खरीद में गड़बड़ी करनेवालों के खिलाफ की ये कार्रवाई