12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

By-Polls: उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीटों पर 41.66 फीसदी वोट, त्रिपुरा में 76.62 फीसदी मतदान

By-PollsUpdates: आज देश के कई हिस्सों में विधानसभा और लोकसभा के लिए खाली हुई सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान कराया जा रहा है. इन उपचुनावों में झारखंड में मांडर विधानसभा उपचुनाव, उत्तर प्रदेश में आजगढ़ विधानसभा उपचुनाव और रामपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से मतदान जारी है.

लाइव अपडेट

उत्तर प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर 41.66 फीसदी वोट

उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट और आजमगढ़ लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव के लिए वोटिंग संपन्न हो गयी है. शाम 5 बजे तक इन दोनों सीटों पर औसत 41.66 फीसदी मतदान हुआ. रामपुर में 37.1 फीसदी और आजमगढ़ में 45.97 फीसदी वोट पड़े हैं.

त्रिपुरा में 76.62 फीसदी हुआ मतदान

त्रिपुरा में चार विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में 76.62 फीसदी वोटिंग हुई है. त्रिपुरा में अगरतला, टाउन बर्दोवाली, सुरमा और जुबराजनगर में उपचुनाव हुए हैं. अगरतला में 76.72 फीसदी, टाउन बर्दोवाली में 69.54 फीसदी, सुरमा में 80 फीसदी और जुबराजनगर में 80.41 फीसदी वोटिंग हुई है. ये आंकड़े शाम 5 बजे तक के हैं.

सपा ने आधार कार्ड से वोट नहीं डालने देने का लगाया आरोप

रामपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया जारी है. इस बीच समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि नगर पंचायत स्वार के पोलिंग बूथों पर मतदाताओं को आधार कार्ड से वोट नहीं डालने दिया जा रहा है. पार्टी ने चुनाव आयोग से मामले का संज्ञान लेने की मांग की है.

हरभजन सिंह ने लोगों से की वोट डालने की अपील

आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने लोगों से वोट डालने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि मैं संगरूर की जनता से अपील करता हूं कि लोग बड़ी संख्या में बाहर आएं और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों प्रयोग करें. अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास, अपने परिवार के स्वास्थ्य और अपने बच्चों की शिक्षा के लिए वोट करें. क्यों कि हर एक वोट मायने रखता है.

दोपहर 1 बजे तक मतदान की क्या स्थिति है

देश के 7 विधानसभा सीट पर मतदान जारी है. सुबह से ही मतदाताओं का वोटिंग के प्रति जबरदस्त रूझान देखने को मिल रहा है. 7 विधानसभा में हो रहे मतदान में झारखंड की एक, त्रिपुरा की 4, दिल्ली की 1 और आंध्र प्रदेश की 1 सीट है. जिसमें कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. आईये जानते हैं इन सीटों पर मतदान की क्या स्थिति है

विधानसभा सीट मतदान प्रतिशत

आंध्र प्रदेश की आत्मकुर 44.14

त्रिपुरा की अगरतला 54.20%

त्रिपुरा की शहर बारदोवाली 52.16%

त्रिपुरा की सूरमा 53.50%

त्रिपुरा की जुबराजनगर 46.56%

झारखंड की मांडर 44.81%

दिल्ली की राजेंद्र नगर 26.24%

अब तक हुए मतदान की स्थिति

आज देश के 3 लोकसभा के लिए मतदान जारी है. इसमें पंजाब के संगरूर और उत्तर प्रदेश के रामपुर व आजमगढ़ सीट है. सुबह 7 बजे से शुरू हुए वोटिंग की स्थिति की जानकारी मिल चुकी है. जो इस प्रकार है

लोकसभा सीट मतदान प्रतिशत

पंजाब की संगरूर सीट 22.21%

उत्तर प्रदेश की रामपुर सीट 26.39%

उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ सींट 29.48%

ये आंकड़ा दोपहर 1 बजे तक का है

अब तक हुए मतदान की स्थिति

देश के 3 लोकसभा और 11 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान जारी है, जिसमें सभी सीटों पर मतदान की स्थिति की जानकारी सामने आ चुकी है. जो इस प्रकार है

विधानसभा सीट मतदान प्रतिशत

अगरतला 34.26%

त्रिपुरा की सूरमा सीट 35.43%

त्रिपुरा की जुबराजनगर सीट 29.14%

झारखंड की मांडर सीट 29.13%

दिल्ली की राजेंद्र नगर सीट 14.85%

लोकसभा सीट मतदान प्रतिशत

आजमगढ़ सीट 19.84%

रामपुर सीट 18.81%

ये आंकड़ा सुबह 11 बजे तक है

भाजपा प्रत्याशी राजेश भाटिया ने कहा- सरकार हर मामले में फेल

देश में 3 लोकसभा और 7 विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है, इसमें दिल्ली के राजेंद्र नगर सीट भी शामिल है. जो कि आप विधायक राघव चड्ढा के राज्यसभा के लिए चुने जाने के बाद खाली हुई है. इस विधानसभा सीट से भाजपा के राजेश भाटिया चुनाव में हैं. उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील की है.

साथ ही साथ उन्होंने दिल्ली की आप सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि वो हर मुद्दे पर विफल है. और लोग उनके अहंकार को तोड़ना चाहते हैं. बिजली और पानी की समस्या है जिसकी वजह से लोगों को रात-रात भर जागना पड़ता है. पानी 15 मिनट आता है और कभी-कभी नहाते समय भी चला जाता है

किस सीट पर कितनी वोटिंग

देश में हो रहे 3 लोकसभा और 7 विधानसभा सीट पर मतदान जारी है. जिनमें किन सीटों पर कितनी वोटिंग हुई है इसका आंकड़ा सामने आ चुका है. जो इस प्रकार है

विधानसभा सीट वोटिंग प्रतिशत

आंध्र प्रदेश की आत्मकुर सीट- 11.56%

त्रिपुरा की अगरतला सीट - 15.29%

त्रिपुरा की टाउन बारदोवाली- 16.25%

त्रिपुरा की सूरमा सीट- 13%

त्रिपुरा की जुबराजनगर सीट- 14%

झारखंड की मांडर सीट- 13.49%

दिल्ली की राजेंद्र नगर - 5.20%

लोकसभा सीट वोटिंग प्रतिशत

आजमगढ़ लोकसभा सीट 9.21%

संगरूर लोकसभा सीट 4.07%

रामपुर लोकसभा सीट 7.86%

ये आंकड़ा सुबह 9 बजे तक का है

राघव चड्ढा ने किया मतदान

आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने राजेंद्र नगर विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाला है. राज्यसभा के लिए चुने जाने के बाद उन्हें ये सीट खाली करनी पड़ी थी. मतदान करने के बाद उन्होंने कहा कि लोग भ्रष्टाचार मुक्त शासन और सभी को गरिमापूर्ण जीवन जीने का अधिकार पाने के लिए वोट करेंगे. उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि लोग मेरे और हमारी सरकार द्वारा 2 वर्षों में की गयी कार्यों देखकर जनता हमें फिर एक बार मौका देगी.

सीएम माणिक साहा ने डाला वोट

त्रिपुरा के 4 उपचुनाव सीटों पर सुबह 7 बजे से ही मतदान जारी है. लोग सुबह से ही वोट डालने के लिए कतार में खड़े हैं. इसी बीच सीएम माणिक साहा ने टाउन बोरदोवाली विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. बता दें आज राज्य के अगरतला, टाउन बारदोवाली, सूरमा और जुबराजनगर विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव हो रहे हैं.

By-Polls: उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीटों पर 41.66 फीसदी वोट, त्रिपुरा में 76.62 फीसदी मतदान
By-polls: उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीटों पर 41. 66 फीसदी वोट, त्रिपुरा में 76. 62 फीसदी मतदान 1

केवल सिंह ढिल्लों ने डाला वोट

संगरूर लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से ही जारी है, इस बीच भाजपा उम्मीदवार केवल सिंह ढिल्लों ने वोट डाला है. बता दें कि आप के भगवंत मान के पंजाब के सीएम बनने के बाद यह सीट खाली हुई थी. देश के 3 लोकसभा सीटों और 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है

By-Polls: उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीटों पर 41.66 फीसदी वोट, त्रिपुरा में 76.62 फीसदी मतदान
By-polls: उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीटों पर 41. 66 फीसदी वोट, त्रिपुरा में 76. 62 फीसदी मतदान 2

संगरूर लोकसभा सीट पर मतदान जारी

पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट पर मतदान जारी है. सीएम भगवंत मान ने ये सीट छोड़ दी थी. बता दें कि आम आदमी पार्टी ने इस बार गुरमेल सिंह को मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस की तरफ से दलवीर सिंह गोल्डी चुनाव मैदान में हैं. तो शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के प्रमुख सिमरनजीत सिंह मान भी चुनावी मैदान में हैं.

मुख्यमंत्री माणिक साहा ने की लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा-अर्चना

मतदान से पहले त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा-अर्चना की. साथ ही साथ भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी. बता दें कि सीएम साहा टाउन बारदोवाली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

दिल्ली की राजेंद्र नगर सीट पर मतदान जारी

दिल्ली की राजेंद्र नगर सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. आम आदमी पार्टी ने दुर्गेश पाठक को मैदान में उतारा है तो बीजेपी ने राजेश भाटिया और कांग्रेस ने प्रेम लता मैदान में उतारा है. ये सीट राघव चड्ढा के राज्यसभा जाने के बाद खाली हुई है.

आजमगढ़ और रामपुर में मतदान शुरू

आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. बता दें कि इस उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ, सपा के धर्मेंद्र यादव और बसपा प्रत्याशी शाह आलम गुड्डू जमाली के बीच सीधी लड़ाई है. वहीं रामपुर से सपा ने भाजपा ने घनश्याम लोधी को टिकट दिया है तो वहीं सपा ने आसिम रजा को मैदान में उतारा है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें