राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने गुरु नानक जीवन और संदेश पुस्तक का किया विमोचन
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने कहा के श्री गुरुनानक देव जी महाराज के 553वें प्रकाश पर्व के अवसर पर उनके जीवन पर लिखी किताब का विमोचन करने का अवसर मिला है. इससे वे बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
रांची : श्री गुरुनानक देव जी महाराज के जीवन पर सूचना और प्रकाशन मंत्रालय भारत सरकार के प्रकाशन विभाग द्वारा प्रकाशित गुरविंदर सिंह सेठी द्वारा लिखी पुस्तक ‘गुरु नानक जीवन और संदेश’ का विमोचन नई दिल्ली में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने किया. उन्होंने कहा कि उनके जीवन पर बारीकी से अध्ययन करके ये किताब लिखी गई है. उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचा कर ही मानवता का कल्याण संभव है.
नानक ने सामाजिक भेदभाव मिटाने में निभाई अहम भूमिका
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने कहा के श्री गुरुनानक देव जी महाराज के 553वें प्रकाश पर्व के अवसर पर उनके जीवन पर लिखी किताब का विमोचन करने का अवसर मिला है. इससे वे बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. गुरुनानक देव जी ने समानता के अधिकार के लिए जीवनभर संघर्ष किया. उन्होंने भेदभाव को समाज से मिटाने में अहम भूमिका निभाई है. उनके जीवन पर बारीकी से अध्ययन करके ये किताब लिखी गई है. उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचा कर ही मानवता का कल्याण संभव है. गुरुनानक देव जी ने समाज में फैली कुरीतियों के विरूद्ध संघर्ष किया और लोगों को सत्य की राह दिखाई. उनके संदेशों और वाणी का व्यापक प्रचार और प्रसार की जरूरत है.
Also Read: शहीद रमेश सिंह मुंडा जयंती : झारखंड के पूर्व मंत्री पंच परगना को मिलाकर बुंडू को बनाना चाहते थे जिला
पुस्तक में गुरुनानक के जीवन के कई पहलू
‘गुरु नानक जीवन और संदेश’ पुस्तक के लेखक गुरविंदर सिंह सेठी ने कहा कि इस पुस्तक के माध्यम से गुरुनानक देव जी महाराज के पूरे जीवनकाल को सरल शब्दों में लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की गई है. गुरुनानक देव जी के जीवन के अनेक पहलुओं को किताब में समाहित किया गया है. इस अवसर पर अजयवीर सिंह लालपुरा, न्यायमूर्ति नरेंद्र कुमार जैन, अध्यक्ष राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्था आयोग जपप्रीत सिंह नाभा, संजीव कुमार पटियाला, जसपाल सिंह पूर्व कुलपति पंजाबी यूनिवर्सिटी, हरमीत सिंह कालका प्रधान दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी, ज्ञानी रंजीत सिंह बंगला साहिब गुरुद्वारा, बलजीत सिंह दादूवाल पूर्व प्रधान हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी भी उपस्थित थे .
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को भेंट की कॉपी
मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि गुरविंदर सिंह सेठी द्वारा यह पुस्तक लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका एवं बांग्ला साहिब गुरुद्वारा के हेड ग्रंथी ज्ञानी रंजीत सिंह को पुस्तक की कॉपी भेंट की गयी है.