National Consumer Day 2022: राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए उचित डिजिटल वित्तीय प्रयोग विषय पर शनिवार को सेमिनार का आयोजन रांची प्रेस क्लब में किया गया. इसकी अध्यक्षता दी ऑल इंडिया बॉयज स्काउट एसोसिएशन के आयुक्त अरविंद कुमार लाल ने की. इस अवसर पर ऊर्जा संरक्षण को लेकर लोगों को जागरूक किया गया. ग्रामीण क्षेत्रों में ऊर्जा संरक्षण के लिए स्वचालित मॉडल को प्रस्तुत किया गया.
जागरूकता को लेकर सेमिनार का आयोजन
ग्रामीण उपकार संस्थान, इंडियन योग एसोसिएशन, दी ऑल इंडिया बॉय स्काउट्स एसोसिएशन, झारखंड लेखक संघ, अखिल भारतीय विज्ञान दल लखनऊ के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सेमिनार के मुख्य अतिथि झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार घनश्याम सिंह जबकि सम्मानित अतिथि मारवाड़ी कॉलेज के सेवानिवृत्त आचार्य रामलाल, इंडियन योग एसोसिएशन के सचिव अमित सिंह, झारखंड राइटर एसोसिएशन के अध्यक्ष चंदन प्रजापति, रांची विश्वविद्यालय के सहायक अध्यापक रामाशंकर सिंह, लखनऊ के वित्त पदाधिकारी निरंजन कुशवाहा, नेटवर्क सिक्योरिटी प्रशासक अशोक कुमार, आईटी सेल कृष्णा क्यूटी मार्क्स समेत अन्य ने जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन दी ऑल इंडिया बाय स्काउट एसोसिएशन के राज्य सचिव विक्रांत विश्वकर्मा ने किया.
इनकी रही सहभागिता
सेमिनार में इंडियन योग एसोसिएशन, इंस्टीट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट, तकनीकी शिक्षा परियोजना, झारखंड राइटर एसोसिएशन, क्यूटी मार्क्स करियर सेंटर, कैंब्रियन पब्लिक स्कूल कांके रोड, संत अन्ना गर्ल्स हाई स्कूल मांडर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, न्यू कैंब्रियन पब्लिक स्कूल, ऑल इंडिया बॉयज स्काउट एसोसिएशन डॉ भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी लखनऊ के पदाधिकारियों, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने सेमिनार में भाग लिया. कार्यक्रम के संयोजक कुलसचिव ग्रामीण संस्थान के खेड़ी तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया.