RU News : पीजी दर्शनशास्त्र विभाग में 22 मार्च से राष्ट्रीय अधिवेशन, ब्रोशर जारी
रांची विश्वविद्यालय अंतर्गत पीजी दर्शनशास्त्र विभाग में अखिल भारतीय दर्शन परिषद के तत्वावधान में 69वां राष्ट्रीय अधिवेशन 22 से 24 मार्च 2025 तक होगा.
रांची (विशेष संवाददाता). रांची विश्वविद्यालय अंतर्गत पीजी दर्शनशास्त्र विभाग में अखिल भारतीय दर्शन परिषद के तत्वावधान में 69वां राष्ट्रीय अधिवेशन 22 से 24 मार्च 2025 तक होगा. अधिवेशन को लेकर कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को आर्यभट्ट सभागार में ब्रोशर जारी किया.
इस अवसर पर डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू, रजिस्ट्रार डॉ विनोद नारायण, डिप्टी डायरेक्टर वोकेशनल डॉ स्मृति सिंह, डॉ अशोक कुमार सिंंह, डॉ अजय कुमार सिंंह, डॉ सविता मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित थे. आयोजन सचिव डॉ अजय कुमार सिंह व सह सचिव डॉ सविता मिश्रा ने बताया कि अधिवेशन का केंद्रीय विषय जनजातीय जीवन दर्शन है. सात शैक्षणिक सत्र में इसका आयोजन होगा. अधिवेशन में शामिल होने के लिए इच्छुक शिक्षक व शोधार्थी 28 फरवरी 2025 तक पंजीयन करा सकते हैं.रांची विवि. बीएससी नर्सिंग परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि तय
रांची : रांची विश्वविद्यालय प्रशासन ने पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग सेकेंड इयर, बेसिक बीएससी नर्सिंग सेकेंड, थर्ड व फोर्थ इयर पूरक परीक्षा 2023 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि तय कर दी है. फॉर्म बिना विलंब शुल्क के 24 से 30 दिसंबर 2024 तक भरे जायेंगे, जबकि विलंब शुल्क 400 रुपये के साथ फॉर्म 31 दिसंबर 2024 से चार जनवरी 2025 तक भरे जायेंगे. पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग सेकेंड इयर के लिए परीक्षा शुल्क 1650 रुपये, जबकि पूरक परीक्षा के लिए फॉर्म शुल्क 1550 रुपये लगेंगे. इसके अलावा बेसिक बीएससी नर्सिंग प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2022-26) के परीक्षा फॉर्म बिना विलंब शुल्क के 21 से 23 दिसंबर 2024 तक तथा विलंब शुल्क 400 रुपये के साथ 24 से 27 दिसंबर 2024 तक भरे जायेंगे. परीक्षा शुल्क 1550 रुपये लगेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है