20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखनऊ में आरोग्य भारती का राष्ट्रीय अधिवेशन 8 अक्टूबर से शुरू, झारखंड के प्रतिनिधि भी करेंगे शिरकत

लखनऊ में आरोग्य भारती का दो दिवसीय वार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन शनिवार (आठ अक्टूर, 2022) से शुरू हो रहा है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस अधिवेशन का उद्घाटन करेंगे. इस अधिवेशन में झारखंड समेत विभिन्न प्रांतों के 700 प्रतिनिधि शिरकत करेंगे.

Jharkhand News: आरोग्य भारती का दो दिवसीय वार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन आठ और नौ अक्टूबर, 2022 को लखनऊ के सीएमएस परिसर में आयोजित किया गया है. इस अधिवेशन में झारखंड समेत देश के विभिन्न प्रांतों के लगभग 700 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. इस अधिवेशन का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे.

आरोग्य भारती का दो दिवसीय वार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन

आरोग्य भारती के दो दिवसीय वार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने के लिए झारखंड से प्रांत संरक्षक प्रवीण प्रभाकर, सचिव डॉ देवेंद्र नाथ तिवारी, डॉ राजीव, विजय कुमार, डॉ संजय सिंह, जयप्रकाश नारायण, रमा सिन्हा, डॉ सुबोध कुमार एवं राजेश शर्मा भी शिरकत करेंगे. इसके अलावा देश के अन्य प्रांतों से करीब 700 प्रतिनिधि में इस अधिवेशन में भाग लेंगे.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे उद्घाटन

आरोग्य भारती का दो दिवसीय वार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार (आठ अगस्त, 2022) को करेंगे. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ मनमोहन वैद्य एवं राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ अशोक कुमार वार्ष्णेय उपस्थित रहेंगे, जबकि अध्यक्षता आरोग्य भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ राकेश पंडित करेंगे.

Also Read: Tata Sons में नौकरी के लिए सरायकेला-खरसावां की 69 युवतियां तमिलनाडु के लिए हुई रवाना

अधिवेशन में आगामी वर्ष की कार्ययोजना होगी तैयार

मालूम हो कि आरोग्य भारती स्वास्थ्य जागरण के क्षेत्र में अखिल भारतीय स्तर पर काम करने वाला सेवा संगठन है तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का एक घटक है. राष्ट्रीय अधिवेशन में विगत वर्ष की गतिविधियों एवं कार्यों की समीक्षा होगी और आगामी वर्ष की कार्ययोजना तैयार की जाएगी.

यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने नीतीश सरकार पर जमकर साधा निशाना

दूसरी ओर, उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने दावा किया कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर बिहार के नीतीश कुमार सरकार के अंत की इबारत लिखी जाएगी. शुक्रवार को बिहार सीमा पर स्थित जिले के जयप्रकाश नगर क्षेत्र के सिताबदियारा में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर 11 अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम सुनिश्चित है. इस कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करने आये भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें