रांची. महासंघ शिक्षकों के सम्मान को लेकर कृतसंकल्प है. शिक्षकों को भी अपने दायित्वों का निवर्हन करना चाहिए तथा अधिकारों के प्रति भी सचेष्ट रहना चाहिए. यह बात अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के संगठन मंत्री महेंद्र कपूर ने कही. श्री कपूर शुक्रवार को राज्य भर से आये विवि शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे. डीएसपीएमयू सभागार में आयोजित महासंघ की सभा में श्री कपूर ने विवि और कॉलेज शिक्षकों की प्रोन्नति में होनेवाली देरी पर चिंता जतायी. साथ ही कहा कि महासंघ का प्रयास होगा कि इस समस्या का समाधान शीघ्र हो.
महासंघ का पुनर्गठन किया गया
इस मौके पर महासंघ का पुनर्गठन किया गया. वरीय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार की देखरेख में महासंघ की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष रांची विवि के डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू तथा महामंत्री डीएसपीएमयू के शिक्षक डॉ अभयकृष्ण सिंह बनाये गये हैं. उपाध्यक्ष के पद पर डॉ राजकुमार शर्मा, डॉ सुनीता गुप्ता, डॉ गोपाल झा, डॉ मनोज तिवारी व डॉ मंजू मिंज, मंत्री पद पर डॉ पुरुषोत्तम प्रसाद, डॉ करुणा पंजियारा, डॉ रंजीत कुमार सिंह व डॉ किशोर सुरीन तथा कोषाध्यक्ष के पद पर डॉ कुमुद कला मेहता का चयन किया गया है. शैक्षिक प्रकोष्ठ प्रभारी डीएसपीएमयू के शिक्षक डॉ धनंजय वासुदेव द्विवेदी बनाये गये हैं. वहीं स्थायी सदस्य डॉ प्रदीप कुमार सिंह, डॉ ब्रजेश कुमार और डॉ राजकुमार चौबे तथा सदस्य डॉ विजय प्रकाश, डॉ स्मृति सिंह, डॉ तारकेश्वर मुंडा, डॉ रेखा झा, डॉ उमेश सहाय, डॉ नवल किशोर व डॉ हरीश कुमार को बनाया गया है. मीडिया प्रभारी डॉ अजय सिन्हा, डॉ जय प्रकाश रजक और डॉ संजय प्रियंवद बनाये गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है