24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला सह अभ्यास वर्ग 14 से, समिति बनी

शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नयी दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला सह अभ्यास वर्ग का आयोजन 14 जून से 17 जून 2024 तक होगा. इसका आयोजन सरला बिरला विवि, रांची में होगा.

रांची (विशेष संवाददाता). शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नयी दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला सह अभ्यास वर्ग का आयोजन 14 जून से 17 जून 2024 तक होगा. इसका आयोजन सरला बिरला विवि, रांची में होगा. कार्यक्रम की सफलता के लिए स्वागत समिति का गठन किया गया है. इसके संयोजक प्रो विजय कुमार सिंह होंगे. न्याय की क्षेत्रीय अध्यक्ष सह झारखंड राय विवि की कुलपति प्रो सविता सेंगर ने पत्रकारों को बताया कि इस कार्यशाला का उदघाटन राज्यपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन द्वारा किये जाने की संभावना है. इस कार्यशाला में देश भर के कई विवि के कुलपति व शिक्षाविद उपस्थित रहेंगे. स्वागत समिति के अध्यक्ष राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप वर्मा हैं. जबकि उपाध्यक्ष के पद पर विष्णु जालान, कुणाल आजमानी, प्रभाकर सिंह, मनीष कुमार बनाये गये. राष्ट्रीय एसटी/एससी आयोग की सदस्य आशा लकड़ा महामंत्री तथा खादी ग्रामोद्योग आयोग के सदस्य मनोज सिंह, स्नेह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस तुपुदाना की निदेशक डॉ रश्मि, राष्ट्रीय शैक्षिक विकास महासंघ के सचिव डॉ ज्योति प्रकाश, भारतीय शिक्षण मंडल के अध्यक्ष रंजीत मिश्रा मंत्री बनाये गये हैं. कार्यशाला में डॉ अतुल कोठारी, प्रो पंकज मित्तल, सुरेश गुप्ता, प्रो आलोक चक्रवाल, प्रो राजेश वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. इस अवसर पर डॉ पीयूष रंजन, अमरकांत झा, महेंद्र सिंह, डॉ आरएम झा, प्रो अमित गुप्ता, डॉ श्रद्धा प्रसाद, डॉ धर्मराज, डॉ सुनील झा, लालजी यादव, डॉ प्रशांत जयवर्धन, मनोज कुमार सिंह, प्रकाश जमुआर आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें