रांची. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैटेरियल मैनेजमेंट (आइआइएमएम) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिनी बैठक 27 और 28 अप्रैल को राजधानी में होगी. राजधानी में इसका आयोजन पहली बार हो रहा है. आइआइएमएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित राज मीणा, श्याम नारायण महतो, शंकर कुमार अग्रवाल और प्रदीप कुमार सिंह ने यह जानकारी शुक्रवार को पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि पहले दिन कार्यकारिणी की बैठक होगी. इसी दिन एक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन होगा. दोनों कार्यक्रमों में देश के करीब-करीब सभी राज्यों से 150 से अधिक डेलिगेट्स हिस्सा लेंगे. श्री मीणा ने बताया कि यह संस्था 1975 में बनायी गयी थी. 1981 में भारत सरकार ने इसको मान्यता दी है. संस्था दो कोर्स का संचालन भी करती है. यह कोर्स प्रोफेशनल्स के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. इसमें किसी भी कंपनी के उत्पाद की गुणवत्ता बढ़ाने और उसके प्रबंधन के बारे में बताया जाता है. देश भर में संस्था की 56 शाखाएं हैं. 10 हजार से अधिक सदस्य हैं. इस संस्था द्वारा संचालित कोर्स की कोर इंडस्ट्री में बहुत मांग है. बैठक और कार्यशाला के दौरान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संस्था के काम पर पड़ने वाले प्रभाव पर भी चर्चा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है